
2023 में जब एनिमल फिल्म आई थी तो दुनिया सोशल मीडिया पर लड़ रही थी फिर तभी एक बॉलीवुड के डायरेक्टर ने मौके का फायदा उठाया और ऐसा सिनेमा बनाकर तैयार किया जिस से पूरा सेंसर बोर्ड हिल गया क्यूंकि उस फिल्म की कहानी ही ऐसी बनाई थी इस डायरेक्टर ने जिसे देखकर सेंसर बोर्ड तो क्या पूरी इंडस्ट्री को झटका लगता उस फिल्म का नाम है आगरा लेकिन ये फिल्म जब रिलीज़ नहीं करने दी थी.
लेकिन अब 2025 में रिलीज़ होगी नवम्बर में क्यूंकि इस फिल्म में इतने बोल्ड सीन है की सबकी नजरे झूक जायेगी ये फिल्म सिर्फ 18+ ही देखे लेकिन अकेले में पेरेंट्स के साथ तो देखने की गलती मत करना क्यूंकि आगरा सिर्फ ताजमहल और पैठे के लिए ही मशहूर नही है बल्कि जो इसके अन्दर पागलखाना है वो भी बहुत मशहूर है बस इसी पागलखाने से चली आ रही है इस फिल्म की कहानी जो जनता को भी पागल बना देगी क्यूंकि इतना बोल्ड सीन है इस फिल्म में जिसको देखकर नज़रे झुक जायेग्गी. शायद कुछ लोगो को ये फिल्म डिस्टर्बिंग भी लग सकती है.
फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी शुरू होती है एक घर से जिसमे माँ-बाप और बेटा ये एक परिवार रहता है और ये बाप भी अपनी पत्नी का परेमी होता है और ये लड़का भी अपनी प्रेमिका का बहुत बड़ा परेमी होता है तो ये लोग एक जंगाह कैसे रह सकते थे उसके बाद ये लड़का अपने बाप से लड़ता है की मुझे छत वाला ये तुम्हारा कमरा चाहिए मुझे अकेला रहना है इसमें लेकिन ऐसा नहीं हो सकता था.
क्यूंकि उसके बाप को भी चाहिए था वही कमरा लेकिन ये लड़का लड़ता रहता है उस कमरे के लिए क्यूंकि उसे वंहा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहना है लेकिन ये गर्लफ्रेंड दुनिया में नहीं है बस उसके सपने में ही रहती है और उसको इतना पागल कर देती है की उसके अन्दर की छुपी हुई हवस को बहार करती है बोले तो sexual frustration और मानसिक संतुलन खो देता है इतनी बुरी तरह खो देता है की हर वक़्त उसके ऊपर हवस का भूत चढ़ा रहता है.
और ये फिल्म रियलिटी भी लगती है क्यूंकि आज के समय में दुनिया अपनी छुपी ही हवस को न जाने कैसे कण्ट्रोल कर पाते है कुछ से तो होता ही नहीं है इस वजह से इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है और बोल्ड सीन तो शायद ये ज्यादा दिखाए भी या नहीं ये तो रिलीज़ वाले दिन ही पता लगेगा.

