
देखिये आज कल हॉरर फिल्म का क्रेज कितना चल रहा है हर एक इंडस्ट्री हॉरर फिल्म ला रही है और वो उतनी ही हिट हो रही है लेकिन सबसे पहले आता है की जनता को कनेक्ट करना और MAD Dock अब जाके सफल हुआ और अलग पहचान बनाई.
और उससे भी ज्यादा मुश्किल काम होता है फिल्म को खुद से बनाना और उसको डायरेक्ट भी करना और कहानी खुद लिखना और लोकेशन रियल लेना ये काम जब और भी ज्यादा मुश्किल लगता है जब एक ही इंसान इन सब कामो को खुद अकेला करे.
आशीष चंचलानी

“आशीष चंचलानी” जो एक मशहूर youtuber है इनको तो सब जानते ही है ये कैसे अपने कॉमेडी से दुनिया को हसाते है और हसाना और डराना बहुत ही मुश्किल काम होता है हर कोई एक्टिंग ऐसी नही कर सकता लेकिन इस बार आशीष चंचलानी जनता को हँसाने नही बल्कि डराने आ रहे है ये अपनी एक हॉरर फिल्म ला रहे है “एकाकी” नाम से तो इन्होने भी सोचा की क्यों न ये भी हॉरर फिल्म लाये जैसे आजकल हॉरर फिल्मो का क्रेज ज्यादा बढ़ रहा है और हर कोई इंडस्ट्री हॉरर फिल्म ला रही है और जनता से कनेक्ट होने में सालो लग गए लेकिन आशीष चंचलानी को तो दुनिया पसंद करती है.
कहानी क्या है.

तो इन्होने अपनी इस एकाकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया है youtube पर और इस फिल्म के लिए न तो टिकेट खरीदना पड़ेगा न थिएटर जाना पड़ेगा बल्कि फ्री में अपने घर पर बैठकर youtube पर देखना लेकिन youtube पे फ्री में फिल्म जैसा विडियो अपलोड करना कोई छोटी बात नही है और इन्होने ट्रेलर में जो दिखाया जिसे देखकर ऐसा लगा की ये कोई आम youtube की विडियो नही है.
फिल्म की कहानी शुरू होती है एक हवेली से जिसका नाम एकाकी बताया है ट्रेलर में लेकिन अब ये नही पता की एकाकी या तो भूत है या और कुछ और हवेली का पता आशीष चंचलानी को ही होता है और फिर ये अपने दोस्तों के साथ उस हवेली में चले जाते है और खूब एन्जॉय करते है पार्टिया करते है लेकिन वो एक ऐसी जंगाह चले जाते है जहा वो चीज़ सोयी हुई है लेकिन उन्हें क्या पता था की इसको जगाने से आफत आ जाएगी.
और जब वो सफ़ेद कपड़ो में दिखती है वो तो फिल्म में ही पता लगेगा की ये या तो आशीष चंचलानी है या कोई और जो इस सफ़ेद कपड़ो के पीछे है और आशीष चंचलानी की तो वेसे भी दुनिया फैन है.

