एक दीवाने की दीवानियत फिल्म का रिव्यु

“एक दीवाने की दीवानियत” फिल्म हर्षवर्धन राणे की है जो इस फिल्म के हीरो है आप लोगो ने “सनम तेरी कसम” फिल्म तो देखी  होगी जब वो फिल्म आई थी जब उसने इतनी कमाई नहीं की थी लेकिन जब री-रिलीज़ हुई तो इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे क्यूंकि ये सब हर्षवर्धन का कमाल है इनकी एक्टिंग जबरदस्त है और जैसे-जैसे इन्हें फिल्म में दिखाया जाता है उन सीन से तो नज़र ही नहीं उठती.

तो इस बार इतनी  भीड़ के साथ इतने दिनों बाद बॉलीवुड की फिल्म को देखने के लिए बहुत भीड़ देखी  है की अगर थिएटर के बाहर चटाई भी बिछा देते तो लोग वहा भी बैठकर देख लेते क्यूंकि हर्षवर्धन  राणे और सोनम बाजवा का जो करैक्टर इस फिल्म आया है वो देखने लायक है और सीधा बोले तो सनम तेरी कसम फिल्म जैसी बल्कि उससे भी बहुत दमदार कहानी है इस फिल्म की और सबसे बड़ी वजह हर्षवर्धन राणे और पब्लिक के बीच उनका कनेक्शन.

और “एक दीवाने की दीवानियत” फिल्म कहानी वही लेकर आई है लेकिन धमाकेदार अंदाज़ में जिसके हर सीन तुम्हारे रोंगटे खड़े कर देगी और थिएटर का मंज़र देखने लायक होगा जो हाल सनम तेरी कसम री-रिलीज़ के टाइम पे हुआ था उससे भी ज्यादा इस फिल्म की कहानी इतना दम रखती है की ये जल्दी ही ब्लॉकबस्टर बन जायेगी.

फिल्म की कहानी

 इस फिल्म की कहानी है “एक नेता और एक लड़की की मोहब्बत और नफरत  की” इस फिल्म में इनदोनो कलाकारों ने वो पर्फोर्मांस दी है अपनी की आँखे फटी रह जायेगी फिल्म देखते वक़्त इस फिल्म में  हर्षवर्धन राणे नेता होता है और लड़की होती है सोनम बाजवा जिससे ये बपनाह मोहब्बत करता इसके प्यार में कुछ  भी करने के लिए तैयार रहता है लेकिन ये लड़की इस लड़के के प्यार करने के बावजूद भी इतनी नफरत करती है की अगर लड़का कुछ मुसीबत में भी हो तो ये हंसती है उस पर और मोहब्बत में बनाया गया ताजमहल को भी मजार समझने लगती है.

और नफरत शिद्दत से करती है लेकिन लड़का भी इस लड़की के पीछे पागल है लेकिन लड़की को कोई फर्क नहीं पड़ता क्यूंकि उसके चाहने वाले बहुत है इस स्टेट में ही नही बल्कि पुरे नेशन में इसके चाहने वाले है लेकिन लड़का भी हार नहीं मानता.

और हर्षवर्धन राणे की एक्टिंग और जो डायलाग और शायरी इस फिल्म में बोली है इन्होने वो देखोगे तो नजर ही नही उठेगी और ऐसा हो सकता है कभी की हर्षवर्धन राणे की फिल्म आए और उसमे कोई खून खराबा वाला सीन न हो ऐसा कभी नहीं हो सकता.

हर्षवर्धन राणे जब इस फिल्म में कांच की बोतल अपने हाथो से फोड़ते है और खून निकलता है वो सीन देखकर तो मजा ही आ जायेगा और डायलॉग्स  तो इतने पावरफुल है की देखते ही मजा आ जायेगा ख़ास कर फैन्स को और इस फिल्म के गाने भी बहुत पोपुलर हो रहे है एक तो अरिजीत सिंह की आवाज़ दूसरा सोनम बाजवा के स्टेप्स इन सब ने फैन्स का दिल जीत लिया और इस दीवाने की दीवानियत को समझाने में पुरे ढाई घंटे निकल जायेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top