ओजी(They call him OG)-फिल्म का रिव्यु

आप सब ने एक बात तो सुनी ही होगी जैसे सब कहते है की “बॉलीवुड के पास सलमान खान है वेसे ही तेलुगु सिनेमा के पास पवन कल्याण है” पवन कल्याण की बात करे तो ये एक्टर ही नहीं बल्कि तेलुगु सिनेमा में एक ब्रांड है जो अपने पॉवर एक्शन की वजह से सब जानते है एक बार इनकी फिल्मो को जरूर देखना मजा आ जायेगा- इस सुपरस्टार का नया धमाका आया है अभी-(ओजी They call him OG) जो अभी 2025 में रिलीज़ हुई है और इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है सुजीत ने वही सुजीत जिन्होंने “साहो” फिल्म बनाई थी. और ये फिल्म तेलुगु में ही नही बल्कि पूरे भारत में अपना धमाल मचाएगी या फिर ये भी हो सकता है की सिर्फ और सिर्फ फैन्स  के लिए ही सेलिब्रेशन बनकर रह जाएगी. ये फिल्म पूरी तरह से एक्शन, मार धाड़ , खून खराबा इन सब से बनी है जिसमे हीरो को OG के नाम से जानते है और एक होता है “(ओमी)” जो इमरान हाश्मी उसका रोल प्ले करेंगे और अब बात करते है फिल्म की कहानी  केसी है कोन-कोन  है किसका ज्यादा रोल है .   

फिल्म की कहानी

फिल्म का  बेसिक सा कंसेप्ट  बताऊ तो  वो है अंडरवर्ल्ड(Underworld)- जिसमे मुंबई, ड़ोंस, माफिया, गैंगेस्टर आदि ये सब तो आपने देखा ही होगा की केसे – केसे होते है ये सब लेकिन इस फिल्म की बात करे तो यहाँ कहानी घुमती है .

ओजी – ओरिजिनल गैंगेस्टर के इर्द गिर्द है इस फिल्म इस ओजी की तलवार की हिस्ट्री पूरी तरह दिखाई जाती है और इसके अंदाज़ यही सब इस फिल्म की पहचान है और पवन कल्याण अपने इसी एक्शन की वजह से मशहूर है.

ओजी ए-रेटेड फिल्म है वजह है इसके सीन की जेसे वो खून खराबे करता है मुंबई में आकर एक तरह से इसको मुंबई का टाइगर भी कहाँ जाता है जब ये अपनी तलवार घुमाता है वो सीन तो देखने लायक होता है पवन कल्याण की एंट्री ही फैन्स को ज्यादा पसंद है और एंट्री का सीन तो ऐसा है की आप भूल नही पाओगे जेसे वो चीर फाड़ करता है सीधे ब्लड बाथ की तरह फिर आता है ओमी ये भी एक जंगल के शेर था  “टाइगर वर्सस  शेर” और जो मुंबई का  समुन्दर  ओजी के डर  से बहता था इस ओमी ने मुंबई आकर उसमे  खून मिला  दिया और इस फिम में ओमी का फंडा तो बिलकुल सिंपल है वो कहता है की “तलवार का जमाना तो गया, अब बारी है गन्स की” ओजी पुराना है लेकिन ओमी नया है अब जाया ये ओमी मुंबई आया तो मुंबई पूरा शहर हिल गया की ये ओमी आया क्यों है और वो भी मुंबई शहर में और इसी  को सुलझाने में पुरे ढाई घंटे लगे है इसमें आपको ओजी का पास्ट ,प्रेजेंट सब दिखायेगा फिल्म एक्शन से भरपूर होगी जिसमे अंडरवर्ल्ड डॉन , माफिया ये सब भी देखने को मिलेगा थोड़ी बहुत राजनीति भी है और इमोशन भी है हो सके तो आप सब इस फिल्म को जरूर देखना

पहला हाफ और दूसरा हाफ

पहला हाफ तो फैन्स के लिए सेलिब्रेशन होगा क्यूंकि उसमे जो पवन कल्याण के सीन है वो देखने लायक है की केसे वो खून खराबे करता है एक टाइगर की तरह जिसे जंगल का टाइगर कहते है और ओमी की भी एंट्री बहुत शानदार होती पूरे शोर शराबे के साथ  इनके एक्शन ये सब फैन्स को पागल करदेंगे

और बात करते है दुसरे हाफ की तो वो बिलकुल दोहराई हुई कहानी है पहली फिल्मो की तरह सीन और ओमी की जो खतरनाक एंट्री हुई थी पहले बाद में वो फीका पद जाता है और बहुत कम देखने को मिलता है इसमें सिर्फ पवन कल्याण को ही ज्यादा दिखाया जाता है बाकी कलाकारों को कम जब आप फिल्म देखोगे आपको देखकर ही पता लग जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top