कान्तारा चैप्टर 1 ऋषभ शेट्टी का मास्टरपीस

बहुत समय से हमारे भारत देश में बात चल रही है की क्या कभी कोई ऐसी फिल्म भी आएगी जो हमारी रूह को छु जाएगी क्या कभी हो सकता है ऐसा और  फिर ऐसा हुआ की ऋषभ शेट्टी की फिल्म आई कान्तारा चैप्टर 1 इसके पहले भी एक पार्ट आ चूका है लेकिन कान्तारा चैप्टर 1 ने सच में ही इंसान का मनन छू लिया है

क्यूंकि एक तो इसमें ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग और इस फिल्म के सीन्स जो देखने लायक है और एक बात ये है की इस फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने ही लिखा और डायरेक्टर भी खुद रहे और एक्टर भी फिल्म इतनी हिट गयी की 2 दिन में ही 200 करोड़ की कमाई कर गयी ऐसा कभी किसी फिल्म ने नही किया जो अपनी बजट का पैसा दो दिन में निकाल सके लेकिन ऋषभ शेट्टी ने ये कर दिखाया.

इस फिल्म में 125 करोड़ का बजट आया था और इस फिल्म ने 2 दिन में ही 200 करोड़ की कमाई करली है और ऐसा लगता है की आने वाले 4 या 5 दिनों में या दिवाली तक ये फिल्म 400, 500 करोड़ भी क्रॉस कर देगी क्यूंकि कहानी इतनी दमदार है की फिल्म के आखरी 15 मिनट तो ऐसा लगता है की भगवान खुद हमारे सामने आ गये है जिसने एक बार फिल्म देखली फिर उसके दिमाग से नही निकल पाएगी.

और जो जनता ये कह रही थी कान्तारा पार्ट 1 पे 16 करोड़ का खर्च किया था तो इस पार्ट 2 पे 125 करोड़ का खर्च किस बात का हुआ है इसका जवाब उन्हें थिएटर में बैठ कर मिल गया की किस बात के लगे है 125 करोड़.

लेकिन ऋषभ शेट्टी को मारने की कोशिश चल रही है पूरी तरह बन्दूक की गोलियों से नही बल्कि जबान से निकले शब्दों से ऐसे ऐसे शब्द बोले जा रहे है की कोई सुन नही सकता क्यूंकि ये फिल्म अब पैन इंडिया बन चुकी है और यही वजह है माफिया और कुछ बड़े नाम ऋषभ शेट्टी के खिलाफ खड़े नजर आ रहे है और कुछ बड़े नाम ऋषभ शेट्टी की तारीफ कर रहे है

और हतेर्स ने ऐसा किया की फिल्म के सीन्स की छोटी छोटी विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना शुरू करदिया है की जिस से जनता फिल्म को देखने थिएटर न जाए और कुछ ने तो यहाँ तक कहा है की ऋषभ शेट्टी खुद के बनाये हुए नकली टिकेट बेच रहे है लेकिन जो ऋषभ शेट्टी के फैन्स है उन्होंने फिल्म को इतना सपोर्ट कर रहे है की फिल्म बहुत कमाई करेगी.

और वो दिन भी दूर नही जब बॉलीवुड से भी ऋषभ शेट्टी को ऑफर मिलेगा क्यूंकि फिल्म की कहानी अगर सच्ची हो तो हिट होने से उसे कोई नही रोक सकता और इस फिल्म में हर चीज़ कमाल की है जो जनता के मन को छू गयी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top