
कान्तारा चैप्टर 1 फिल्म जो इंडियन सिनेमा की फिल्म है 2025 में ये फिल्म रिलीज़ होने वाली है इस फिल्म में भगवान के ऊपर सारी काहानी बनाई है “ऋषभ शेट्टी” ने.
आम सी बात है की लोग एक दुसरे से ये पूछते है की तुमने भगवान को देखा है या नही तो सबका जवाब होगा की नहीं हम भगवान को कैसे देख सकते है लेकिन ऋषभ शेट्टी की कलाकारी इतनी फेमस है की उन्होंने अपना पूरा कैरिएर इस फिल्म को बनाने में लगा दिया भगवानो के ऊपर सच्ची कहानी बनाने में .
इस फिल्म का एक गाना आया है अभी “ब्रहम कलश” नाम से 300 सेकंड का ये गाना है ये सच में आपको भगवान से मिलवा देगा क्यूंकि इन्होने जिस तरह इसमें सीन लिए है उन्हें देखकर तो रोंगटे खड़े होने लगते है अपने हाथ जुड़ने लगते है ऐसा लगता है जेसे भगवान आज हमारे सामने उतर आए है .
थिएटर मंदिर में बदल दिया इस गाने ने क्यूंकि एक तो इस गाने की आवाज़ जिसने इसको गाया है वो सुनने लायक थी बिलकुल साफ़ आवाज़ और बाकी गानों से बिलकुल अलग साफ़ आवाज़ के साथ इस गाने को गाया गया है ऐसे-ऐसे शब्द इस गाने में गाये है इस सिंगर ने की थिएटर का माहोल एक मंदिर जेसा हो गया जेसे भेग्वान की पूजा करते है बिलकुल वेसे ही .

अगर बात करे इसके सीन की और जो इस गाने में कलाकारों को लुक दिया है वो तो आप सबको देखकर ही पता चलेगा क्यूंकि आज तक ऐसे सीन कही नही देखने को मिले जितने रियल सीन इस गाने में आए है ये फिल्म जल्दी ही रिलीज़ हो रही है ऐसा लगता है की ये फिल्म बहुत कमाई करेगी क्यूंकि इस फिल्म में इन् लोगो ने अपनी मेहनत लगाई है वो देखने लायक है.
और ऋषभ शेट्टी जल्दी ही इंडियन सिनेमा के अन्दर अपना यूनिवर्स खड़ा करेगे इस कान्तारा का क्यूंकि अभी तो इसके और भी पार्ट आने वाले है कहानी और भी इन्तेरेस्तिंग होगी उन पार्ट्स की ये ऋषभ शेट्टी का कमाल है जिसने अभी तक गाना नहीं देखा वो जाके देखलो जल्दी से और इस गाने को देखकर एक तो ऐसा लगेगा की जेसे कोई आपके सर पे हात लगा रहा है एक शक्ति सी महसूस होगी .