“किंग” शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म  

तो आप सब ने देखा होगा की 2025 में इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार की फिल्म स्पिरिट ने तहेल्का मचा रखा है क्यूंकि इस फिल्म को ला रहे है “संदीप रेड्डी और प्रभास” और स्क्रीन पर शुरू में ही लिखा आ रहा India’s Biggest Superstar और इस नाम ने देशभर में तेहेल्का मचा दिया.

लेकिन सोचो जब क्या होगा जब वर्ल्ड का सुपरस्टार अपनी नई फिल्म लाएगा  यानी “शाहरुख़ खान” इनका भी बहुत ज्यादा fandom हो रहा है आजकल और KING SRK नाम से ज्यादा ट्रेंड चल रहा है जब भी बॉलीवुड का नाम आता है तो पहले नामो में आता है किंग शाहरुख़ खान का नाम और इनकी आप सब ने पहले फिल्म तो देखि होगी जैसे – पठान , जवान ये सब इन दोनों फिल्मो में इन्होने अपनी जबरदस्त पर्फोर्मांस दी थी की थिएटर का शोर से स्टेडियम बन गया था और हर कोई इनकी फिल्म को देख रहा है और इनकी जितनी भी फिल्म आ रही है वो सब ब्लॉकबस्टर जा रही है.

और इसी साल 2025 में इनकी आने वाली फिल्म का announcement हुआ जिसका नाम है “किंग” तो सोचो जब फिल्म का नाम ही किंग है तो फिल्म कितनी अच्छी होगी और एक्शन वाली फिर वो भी शाहरुक खान की तो देखने में डबल मजा आएगा क्यूंकि इस फिल्म में शाहरुख़ खान की एंट्री धमाकेदार होने वाली है शायद बॉलीवुड की सबसे धमाकेदार एंट्री इस फिल्म का टीज़र अभी तक अपलोड नहीं हुआ है 2 नवम्बर 2025 को हो सकता है क्यूंकि इसी तारीख को शाहरुख़ खान का जन्मदिन है.

फिल्म का ट्विस्ट

सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के डायरेक्टर है और इन्होने अपने सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट पर “Tick Tock Tick Tock” लिखकर पोस्ट किया है तो इस नाम से ही अंदाजा हो गया की शाहरुख़ खान की एंट्री सच में ही धासु होने वाली है जिसे देखकर थिएटर स्टेडियम बन जाएगा.

और सबसे बड़े ट्विस्ट की बात ये है की इस फिल्म में सुहाना खान भी आ रही है और बताया जा रहा है की सुहाना खान के जो सीन होगे वही सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है और बहुत सारे सुपरस्टार भी इस फिल्म में आ रहे है और शाहरुख़ खान की नई पीढ़ी की शुरुआत शायद इस फिल्म से ही होगी फिल्म बनाने की क्यूंकि सुहाना खान की एंट्री भी बहुत धमाकेदार बतायी जा रही है और कई बड़े सितारे भी नज़र आयेगे क्यूंकि हर 10 या 15 सालो में ये बॉलीवुड के कई सितारों को एक साथ स्क्रीन पर लाते है जैसे ओम शांति ओम में वेसे ही लेकिन इस फिल्म में ज्यादा आ रहे है और बॉलीवुड का शायद सबसे बड़ा इवेंट होगा फिल्म अभी रिलीज़ नही हो रही है.

बड़ा suprise

और फिल्म का सबसे बड़ा suprise बताया जा रहा है अभिषेक बच्चन की एंट्री होगी इस फिल्म में और वो भी एक विलन के रूप में जिसमे अभिषेक बच्चन विलन का किरदार निभाएंगे और अगर इनकी एंट्री को टीज़र में ही दिखाया गया तो जैसे एनिमल फिल्म की बॉबी देओल की एंट्री दिखाई गयी थी वैसा लगेगा तो इसको अगर टीज़र में न दिखाए तो फैन्स और भी ज्यादा एक्साइट होंगे इस फिल्म को देखने में और इस फिल्म में अभिषेक बच्चन खुद को recreate करेंगे और जनता को अपनी पॉवर दिखायेंगे और यही से शुरुआत होगी अभिशेख बच्चन 2.0 की.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top