जॉली एल-एल-बी 3 फिल्म

बात करते है है जॉली एल-एल-बी 3 की तो ये भी बहुत फेमस फिल्म है इसके जो पहले फिल्म आई थी जॉली एल-एल-बी 1 और 2 वे भी काफी हिट गयी क्यूंकि ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर थी जिसमे फिल्म के हीरो भी दुनिया को हसाते थे अपने डायलॉग्स से जिसकी वजह से ये तीनो फिल्म इतनी हिट गई क्यूंकि आज की जो दुनिया है वो कॉमेडी फिल्म को ज्यादा देख रही है और ख़ास कर जो इन फिल्म के हीरो थे उनके फैन्स जॉली एल-एल-बी 1 में अरशद वारसी थे और जॉली एल-एल-बी 2 में अक्षय कुमार थे तो काफी मशहूर कलाकार थे दोनों ही लेकिन जॉली एल-एल-बी 2 को दुनिया ने ज्यादा देखा और ये एक सुपरहिट फिल्म गयी .

जॉली vs जॉली

आज कल आप लोगो ने भी सुना होगा की जॉली vs जॉली मतलब जॉली एल-एल-बी 3 पहली दोनों फिल्मो को एक साथ आमने सामने लायी है जैसा हॉलीवुड फिल्मो में होता है वैसा ही इस बार बॉलीवुड ने भी किया .सोचने की बात है की 8 साल बाद ऐसा क्या सोचकर आई है इंडस्ट्री की इस बार दोनों कलाकारों को एक साथ आमने सामने लायी है पहली फिल्म का जो वकील था जॉली त्यागी   उसने अपनी फिल्म में एक लैंड क्रूजर कार का केस जीत कर अमीरों को फांसी दिलवा दी थी और गरीब लोगो को इन्साफ और दूसरी फिल्म में यानी जॉली एल-एल-बी 2 में जो वकील थे जॉली मिश्रा उन्होंने अपना हारा हुआ केस भी जीत लिया था अपनी सूजभूज से और कैसे पुलिस को ही दोषी बतादिया था लेकिन इस बार कहानी अलग है और इन्साफ भी मिलेगा

फिल्म का केस

बात करे इस बार के केस की तो इस बार केस न तो किसी कार का और न किसी क बल्कि एक बकरी का केस है इस बार जिसमे वकील केस लड़ता है और केस को जीत ता भी है पहले तो हमें लगा की जैसे पहली दो फिल्म गई है कॉमेडी की ये भी कॉमेडी की जायेगी लेकिन ऐसा नही हुआ क्यूंकि इस बार जो फिल्म आई उसने सबको इमोशनल करदिया क्यूंकि इसमें दोनों कलाकारों ने एक दुसरे को हिम्मत देकर केसे केस जीता लेकिन पहले तो ये फिल्म आपको बोरिंग लगेगी की केसी कहानी है कुछ दिलचस्प चीज़ नहीं है लेकिन शुरू मे फिल्म क हीरो केस को देखता है की केस कैसा है कैसे हैंडल करना है फिर जो आधे सीन के बाद कहानी चलती है वो होती है असली रोचक फिर बाद के सीनों को देखकर लोगो के दिल और दिमाग में से नहीं निकलती और बाद मे इन्हें इन्साफ भी मिलता है ये अपना केस जीत जाते है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top