तेरे इश्क फिल्म का रिव्यु

“तेरे इश्क” फिल्म जो 2025 में ही रिलीज़ होने वाली है ये फिल्म्सबसे बड़े सुप्रिज़े फिल्मो में से एक होगी क्यूंकि ये फिल्म लोगो को उनकी भावनाए दिखाएगी जैसे सैयारा 2025 की फिल्म है ये पूरी लव स्टोरी फिल्म थी लेकिन इस फिल्म में सब उल्टा है ये इतनी ही हेट स्टोरी फिल्म है जो बहुत ही कमाई करेगी ऐसा लगता है क्यूंकि जो इसमें ये सीन लाये है वो देखने लायक है .

ऐसी फिल्म आया रही है जो सिनेमा की सारी सीमाओं को पार कर जायेगी क्यूंकि जो इस फिल्म के हीरो हीरोइन है उनमे इतनी नफरत है की बता नहीं सकते और प्यार भी इस फिल्म में लड़की खुद को आग में झोक रही है और उसी तरफ लड़का दुनिया को जला रहा है इस लड़की के लिए क्यूंकि इस लड़के के दिल तोड़ दिया इस फिल्म में लड़की ने तेरे नाम फिल्म जैसा लग रहा है कुछ कुछ इस फिल्म के सीन

वेसे तो हम सब ने देखा ही है की बॉलीवुड की फिल्मो में शुरू में भले ही नफरत कितनी हो लेकिन फिल्म की एंडिंग में प्यार हो ही जाता है लेकिन इस बार इस फिल्म में उल्टा हो रहा है और ऐसा सबकुछ करने की ताक़त या तो एक्टर हो या डायरेक्टर लेकिन फिल्म में दोनों ही बेस्ट है डायरेक्टर “आनंद एल राय” ने इस फिल्म को कर दिखाया की एंडिंग सिर्फ प्यार से ही नही हो सकती.

फिल्म का अभिनेता

इस फिल्म में अभिनेता है “धनुष” वही धनुष जिसे हम सब ने “राँझना” फिल्म में आधे घंटे के लिए देखा था उसे हम अब पूरे तीन घंटे देखेंगे इस फिल्म में इनका इतना जबरदस्त पर्फोर्मांस है की जब फिल्म आएगी तो थिएटर शोर शराबे से गूँज उठेगा क्यूंकि इनकी कलाकारी इतनी अच्छी है की इनकी फिल्म को हर कोई देखना पसंद करता है

धनुष का अंदाज़ ही अलग होगा वो जेसे इस लड़की को चाहता है इससे बेपनाह मोहब्बत करता है लेकिन लड़की नही करती और धनुष एक डायलाग ही काफी लगा इस फिल्म को हिट करने के लिए धनुष ने लड़की से कहा “मै दुआ करता हूँ शंकर से की तुम्हे भी एक बेटा दे ताकि तुम्हे पता चले की तुम जैसो पर मरने वाले लड़के भी किसी के बेटे होते है” ऐसा लगता है की सिर्फ ये डायलाग ही काफी इस फिल्म को सुपरहिट बनाने में

और इस डायलाग पर तो कई रील्स बनेगी बहुत सारे लोग इस कंटेंट को उसे करेंगे क्यूंकि धनुष का अंदाज़ ही अलग होता है ये डायलाग बोलते वक़्त कई लोगो के कैरिएर बन जायेगे ऐसा लगता है.

धनुष और कीर्ति  की कहानी

फिल्म की हीरोइन है “कीर्ति सनन” बहुत पोपुलर हीरोइन है ये और जो इस फिल्म में इन्होने अपनी भूमिका निभाई है वो देखने लायक है क्यूंकि एक तरफ इनका मासूम चेहरा वही दूसरी तरफ इनका पागलपन का चेहरा और धनुष और कीर्ति की जो केमिस्ट्री दिखाई है इस फिल्म में वो देखने लायक है .

ये फिल्म दिल और दिमाग से देखने लायक है क्यूंकि कुछ लोगो को अपनी लव स्टोरी भी याद आ सकती है और ऐसा लगता है की ये फिल्म 2025 में सबसे बड़ी सरप्राइज हिट फिल्म होगी अगर सैयारा रोमांस से लोगो का दिल जीत गयी तो ये तेरे इश्क फिल्म अपनी नफरत भरी कहानी से दर्शको की आँखे फाड़ देगी थिएटर का माहोल देखने लायक होगा 2025 भले ही एक लव स्टोरी के साथ शुरू हुआ था लेकिन एंडिंग नफरत भरी स्टोरी से होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top