
बात करते है दशा अवतार फिल्म की जो एक मराठी सिनेमा की बहुत अच्छी फिल्म है आपने नाम तो सुना ही होगा इसका ये एक हिट फिल्म गई है क्यूंकि इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर बनाई गई है जिससे इस फिल्म ने लोगो का दिल जीत लिया है लेकिन बहुत सारे फिल्म मेकर्स ये सोचते है की फिल्म का जितना ज्यादा बजट होगा वो उतनी ही हिट जाएगी जैसे “ रामायण , ब्रह्मास्त्र “ इन फिल्मो की तरह 400 , 500 या 1000 करोड़ का बजट चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है ये इस फिल्म के मेकर्स ने साबित करदिया 4 करोड़ में बनी इस फिल्म ने सभी का दिल जीत लिया क्यूंकि अगर कहानी सच्ची हो तो हमें सिर्फ जनता की जरूरत पड़ती है न की बजट चाहिए .
फिल्म की कहानी

बात करे अगर हम इस फिल्म की कहानी की तो इसमें भगवान विष्णु के 10 अवतार थे यानी 10 तरह के रूप ये पूरी तरह से एक रिवेंज थ्रिलर फिल्म है यानी (बदले की भावना ) क्यूंकि इसमें इंसान नही बल्कि भगवान विष्णु ही खुद अपने 10 अवतारों में बदला लेते है इस फिल्म की कहानी की शुरुआत एक छोटे से गाँव से हुई थी जहां एक लड़का अपने बाप के साथ रहता था वे बहुत गरीब थे लेकिन खुश थे उनका ये मानना था की पैसा ही सिर्फ ख़ुशी नहीं देता इंसान बिना रुपये पैसो के भी कुश रह सकता है और जो ये लड़का था इसे भगवान विष्णु और उनकी शक्ति में बहुत अच्छी तरह से पता था एक दिन ये लड़का अपने गाँव के लोगो के सामने स्टेज पर चढ़कर लोगो को भगवान विष्णु के 10 अवतारों के बारे में बताने लगा तो लोगो को ऐसा लगा की जैसे सामने ये लड़का नही बल्कि भगवान विष्णु खुद खड़े हो कुछ दिन बाद गाँव में बहुत लोगो के खून होने लगे तो उन्हें लगा की जो ये गाँव के पास भुतिया जंगल है जो इसमें शक्ति रहती है वही अब ये खून कर रही है जो कभी पहले उस गाँव की रक्षा करती थी और जब ये लाशें बढती तो उस गाँव में शहर से एक बड़ा ऑफिसर आया और जब वे जंगल पहुंचा उसने देखा की बहुत बेरहमी से लोगो को मारा गया तब उसे यकीन आया की शक्ति भी बदला लेती है और तभी से फिल्म की कहानी की शुरुआत हुई
मराठी सिनेमाओ का कमाल

मराठी फिल्म के कलाकार छोटे – छोटे पैकेज में बड़ा धमाका करते है न तो ज्यादा बजट लगते है बल्कि कम बजट में सच्ची कहानियो पर फिल्म बनाते है क्यूंकि आजकल सच्ची कहानी की फिल्म देखकर जो मजा मिलता है वो और फिल्म में नहीं और यह फिल्म दशा अवतार पूरी तरह से भगवान विष्णु के 10 अवतारों पर बनी है हाँ ये भी सच है की ये फिल्म “कांतरा “ जैसी बनी है की अगर तुम कुदरत की चीज़ को चोट पहुँचाओगे या कुछ भी करोगे तो भगवान खुद तुम्हे खिलौना बनाकर निचोड़ देगे
फिल्म की एक्टिंग और जगह
“दशा अवतार” एक मास्टरपीस फिल्म नहीं है लेकिन जो इस फिल्म की कहानी है वो एक दम मन छु जाती है क्यूंकि इसमें बाकी फिल्मो की तरह कोई VFX या CGI नहीं है बल्कि इसमें हर जन्गाह असली है जंगल असली है सब चीज़ असली है इस वजह से ये फिल्म इतनी हिट गई ? हो सके तो तुम लोग भी इस फिल्म को एक बार जरुर देखना क्यूंकि इस फिल्म को जो एक बार देख लेता है फिर उसके दिल और दिमाग में इसी की कहानी घूमती रहती है बार बार देखने को मन करता है .