
बात करे निशांची फिल्म की जो अभी 2025 में रिलीज़ हुई है इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप है तो अनुराग कश्यप का नाम सुनके तो आपके भी दिमाग में सिर्फ ये आता होगा की एक एक्सपेरिमेंट,वायलेंस,बिना फ़िल्टर वाला सिनेमा ये सब जाग जाता होगा जैसा मेरा दिमाग में जाग जाता है क्यूंकि जो इनकी फिल्म की कहानी होती है वो एक दम अलग ही होती है क्यूंकि इनकी फिल्म की कहानी समझने वाली होती है और ये जैसे और फिल्मो में होता है फ़िल्टर और एडिट इनकी तरह नही होती इनकी फिल्म जिसने एक बार भी इनकी फिल्म देखली फिर उसके दिमाग ही इनकी फिल्म की कहानी ही आती रहती है की वो ये सब कहाँ से लिखते है अभी इनकी ये फिल्म आई है निशांची मतलब इसमें ये सब उल्टा ही हो गया.
फिल्म की कहानी
“निशांची” एक फिल्म ही नही बल्कि एक दिमागी खेल वाली फिल्म है मतलब और फिल्मो मे हीरो शरीफ होता है और विलन बदमास होता है लेकिन इसमें सब उल्टा होता है हीरो बदमास होता है और विलन शरीफ होता है विलन इतना शरीफ होता है की उसका खुद का कोई परिवार नही होता वो अपने एक दोस्त के परिवार को गोद उठा लेता है और उनका रहना सहना खाना पीना सब वो करता है और तो और बाकी औरतों की भी इज्ज़त करता है लेकिन असल मे बात करे कहानी की तो कहानी है “जैल” जो उसके इर्द गिर्द घूमता है मतलब एक तरफ तो सफ़ेद कपड़ो में कैदी रहते है और दूसरी तरफ रंग बिरंगी कपड़ो मे हम जैसे आदमी रहते है जो खुद को सर्वाइव करने के लिए किसी न किसी को मार देते है ऐसे लोग लेकिन ये फिल्म सिर्फ 18 प्लस ही देखते है क्यूंकि इस फिल्म में ऐसे ऐसे सीन है जो सिर्फ बड़े ही देख सकते है मतलब लड़का और लड़की के बीच की बाते यही तो है अनुराग कश्यप का कमाल क्यूंकि इनकी फिल्म दिमागी खेल की तरह होती है पूरी .
एक्टरो की परफोर्मेंस

बात करे अगर इस फिल्म के एक्टरो के परफोर्मेंस तो कमाल का है इनका पर्दर्शन आपको ऐसा लगेगा की इनके जैसी एक्टिंग कोई नही कर सकता क्यूंकि विनीत कुमार ऐसे चमकते हुए नज़र आए है की उन्होंने हर इमोशन हर चीज़ को बदलकर रख दिया जैसे गिरगिट रंग बदलता है बिलकुल ऐसे अच्छा,बुरा,हंसी-मजाक,ये सब ऐसे बदलकर रखदिया जैसे शायद ही कोई और एक्टर हो जो इनकी टक्कर ले सके और वही ऐश्वर्या ठाकरे ने भी अपना डबल रोल करके ये दिखाया मतलब सामने कोई पागलपन खड़ा हो और मोनिका और कुमुद मिश्र की केमिस्ट्री भी इस फिल्म का हाईलाइट बनी हुई है की कैसा मोनिका की अकड़ डराने वाली और कुमुद मिश्रा की आँखों में दर बात करू तो फिल्म इन्तेरेस्तिंग है हो सके तो आप लोग भी जरूर देख कर आओ