
आप लोगो ने बॉलीवुड की फिल्म तो देखि ही है की कितनी मशहूर है और बॉलीवुड भी काफी मशहूर लेकिन आजकल साउथ इंडस्ट्री भी बहुत मशहूर हो रही है साउथ फिल्मो की भी दुनिया दीवानी हो रही है आजकल और जब भी साउथ इंडस्ट्री का नाम आता है- तो KGF, Pushpa, kantaara जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मे कोण भूल सकता है.
लेकिन असली सच्चाई तो ये ही की साउथ इंडस्ट्री जब से उठी है जब 2015 में बाहुबली फिल्म आई थी अगर शायद ये फिल्म न आई होती तो शायद Pan India में साउथ इंडस्ट्री को कोई नहीं जानता इंडस्ट्री का कोई जादू नहीं चलता लेकिन बाहुबली फिल्म ने साउथ इंडस्ट्री को नई पहचान दी और साथ ही “प्रभास” जैसे एक्टर को सुपरस्टार बनाया इन्हें भी एक नई पहचान दी .
जो शोर-शराबा 2015 में हुआ था वही धमाका अब 2025 में होने जा रहा है 31 अक्टूबर 2025 को ये फिल्म आ रही है तो सोचो थिएटर का क्या हाल होगा जब इस फिल्म की धमाकेदार एंट्री होगी स्क्रीन पर एक नए अंदाज़ में फिर से बाहुबली को देखेंगी दुनिया.
क्या है बाहुबली द-एपिक फिल्म में

बात करे अगर फिल्म की तो इस फिल्म को बाहुबली 1 और बाहुबली 2 को जोड़कर बनाया जा रहा है लेकिन लोग सोच रहे होंगे की क्या फायदा थिएटर जाने का और पैसे फूकने का अपने घर पर ही बैठकर देखलेंगे लेकिन ऐसा नही है की ये फिल्म same आ रही है बल्कि ये फिल्म पूरे 3 घंटे और 40 मिनट की आ रही इस फिल्म में बाहुबली के जन्म से और युद्ध तक सबकुछ इसी फिल्म में दिखाया जायेगा.
फिल्म का पहले हाफ तो बाहुबली पार्ट 1 से एडिट किया गया है same नही लिया बस उससे एडिट किया गया है और दूसरा हाफ पार्ट 2 से तो देखने में मजा आएगा इस फिल्म को क्यूंकि इसमें सबकुछ दिखाया जाएगा जैसे इन दोनों फिल्मो ने 2500 करोड़ की कमाई की थी जो सुनामी आई थी बॉक्स ऑफिस पे वो तो सब जानते ही है कितनी फेमस फिल्म गयी थी ये जिनकी दुनिया आज भी दीवानी है तो सोचो इस बार तो रिकॉर्ड और भी ज्यादा टूट सकते है इस बार फिर बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आ सकती है क्यूंकि इस फ़िल्म में बाहुबली की पूरी यात्रा दिखाई गयी है.
इस फिल्म का हिंट
राजमोली ने एक इंटरव्यू में कहा है की वे बाहुबली 3 फिल्म जरुर लायेंगे लेकिन कब लायेंगे ये उन्हें भी नहीं पता लेकिन आज के टाइम में सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म है की इस से कुछ नही छुप सकता आजकल आपने भी देखा होगा की सोशल मीडिया पे बाहुबली 3 का पोस्टर काफी वायरल हो रहा है और fans की धड़कने बढ़ रही है .
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में पहले फिल्मो के जो कुछ देलेतेद सीन थे जो पब्लिक को नही दिखाए गये थे वो इस बार इस फिल्म में दिखाए जायेगे तो सोचो थिएटर का क्या नजारा होगा जब ये फिल्म ये रिलीज़ होगी और भारतीय सिनेमा का इतिहास दोहराने वाला पल होगा इस दिन जब ये फिल्म रिलीज़ होगी क्यूंकि fans को बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार है तो उनका ये इंतज़ार 31 अक्टूबर 2025 को ख़तम हो जाएगा.