राजा साहब फिल्म का ट्रेलर

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से आ रही “राजा साहब” फिल्म का ट्रेलर आया है अभी इस फिल्म के हीरो है प्रभास वंही प्रभास जिनकी  “बाहुबली” फिल्म थे जो बाहुबली बने थे इसमें तो इन्हें कोण भूल सकता है आज इनका एक अलग ही खुद का बड़ा fandom  है और काफी मशहूर एक्टर है ये जैसे इन्होने फैन्स के दिलो में अपने लिए जंगाह बनाई इस फिल्म बाहुबली के बाद तो इन्हें कोई भूल नही सकता बहुत ही दमदार करैक्टर आया था इस फिल्म में इनका.

और जितनी कमाई इनकी इस बाहुबली फिल्म ने की इतनी किसी और फिल्म ने नही की इस फिल्म को देखकर ऐसा लगता था की इस फिल्म के बाद जो और इसकी फिल्म आई वे और भी कमाई करेगी लेकिन ऐसा नही हुआ उन्होंने इतनी कमाई नही की जैसा इनका स्टारडम है उसे देखकर तो ऐसा लगता है की इनकी फिल्म बहुत कमाई करेगी लेकिन ऐसा नही हुआ

अब इनकी इस “राजा साहब” फिल्म का ट्रेलर आया है अभी जिसमे ये तो बहुत पावरफुल दिख रहे है लेकिन ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है की ये भी इतनी कमाई नही करेगी क्यूंकि इस राजा साहब फिल्म का ट्रेलर देख कर तो ऐसा लगता है की ये वेसी फिल्म नही जायेगी जैसे फैन्स को चाहिए थी इस फिल्म में हॉरर + कॉमेडी दोनों का मिक्सचर है .

ट्रेलर कैसा है और क्या खास

वेसे तो फिल्म का ट्रेलर ठीक-ठाक ही था लेकिन कुछ सीन्स ही उनमे ठीक लगे जैसे प्रभास का डायलाग ज्यादा पावरफुल लगा है वो ये है “राजा नहीं राक्षस हूँ” इस डायलाग ने ही ट्रेलर को थोड़ी जान दी है नही तो ट्रेलर इतना खास नही था और फिल्म मे हॉरर+कॉमेडी दोनों का मिक्सचर है

लेकिन कॉमेडी वही घिसी – पिटी सी लग रही जैसी और फिल्मो में होती है कुछ ज्यादा नया नही किया और हॉरर भी ठीक ठाक ही है और सबसे बड़ी गलती तो इन्होने ने  यंहा की ट्रेलर में प्रभास जैसे सुपरस्टार को इतनी फ्लैट डबिंग के साथ पेश करना सीधा अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना जैसा हो गया

हाँ और इस फिल्म में संजय दत्त भी है उनकी एंट्री भी काफी इंटेंस थी चेहरे से साफ़ दिख रहा है असली विलन हॉरर सीन काफी अच्छे है लेकिन कॉमेडी ठीक ठाक और जो हीरोइन है इस फिल्म में वो ही कुछ ख़ास सीन ला सकती है जैसे रोमांस,इमोशन ये सब .

ट्रेलर के म्यूजिक और VFX

ट्रेलर के म्यूजिक इतने ठन्डे दिए है इन्होने की सीन भी ठीक ठाक  लग रहे है बात ही सारी म्यूजिक के उपर होती है अगर ट्रेलर के म्यूजिक अच्छा हो तो कैसा भी ट्रेलर हिट हो जाता है और वही बात VFX की है वो भी ठीक – ठाक ही लिया है बस लेकिन मेकर्स को सेकंड ट्रेलर लाना चाहिए और भी दमदार  क्यूंकि जैसी फैन्स को उम्मीद है वैसा ट्रेलर लाना चाहिए लेकिन एक बात ये भी जब Bhool bhulaiyaa 3 400 करोड़ की कमाई कर सकती है तो ये क्यों नही .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top