लोका चैप्टर 1 फिल्म

“लोका” इस फिल्म ने 2025 में इंडस्ट्री को सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है यह फिल्म इतनी ब्लॉकबस्टर गई के इसने 30 करोड़ के बजट में 300 करोड़ की कमाई की है लोगो को इतनी पसंद आई है की इस फिल्म की आज पुरे देश में चर्चा हो रही है चारो तरफ इसी फिल्म का शोर मच रहा है

क्यूंकि इस फिल्म में एक लड़की है सुपर हीरो जिसके पास जादुई शक्ति है इस लड़की का नाम है “चंद्रा” जो “डीसी और मार्वल” जेसे सुपरहीरोज से अकेली खडी हो गयी लड़ने के लिए इस फिल्म ने मलयालम इंडस्ट्री की हिस्ट्री में अपना रिकॉर्ड बनालिया है क्यूंकि इस फिल्मे जेसे जेसे ये अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करती है और दुश्मनों से लडती है वो सीन इस फिल्म के देखने के लायक होते है.

अभी तो सिर्फ इस फिल्म ने 300 करोड़ ही कामये लेकिन आगे चलकर ये फिल्म और भी कमाई है क्यूंकि इस फिल्म में सिर्फ “चंद्रा” का पास्ट और प्रेजेंट ही दिखाया है की केसे उसे पता चला की उसके पास जादुई शक्तिया है और फिर अपने प्रेजेंट में उसने उन्हें केसे इस्तेमाल किया है .

इस फिल्म के डायरेक्टर है दुल्किर सलमान ये अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी ला रहे है और वो इससे भी खतरनाक होगा ऐसा लगता है की ये दूसरा 600 करोड़ की कमाई से भी ऊपर जाएगा क्यूंकि इस फिल्म में “चंद्रा का फ्यूचर दिखाया जाएगा लेकिन इस से पहले जिन लोगो ने लोका 1 नही देखि वो देखलो जाकर नही तो आपके कुछ समझ नही आएगा.

लोका चैप्टर 2 का announcement

अब बात करते है “लोका 2” की जिसकी अभी अभी announcement हुई इस फिल्म के भी डायरेक्टर  है दुल्किर सलमान जो मलयालम इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर और एक्टर में से एक है इन्होने इस फिल्म की announcement की है इन्होने अपने youtube छान्नेल पर 3 मिनट का विडियो डाला है.

जिसमे साफ़-साफ़ दिख रहा है की आने वाला पार्ट 2 बहुत ज्यादा कमाई करेगा क्यूंकि इसमें चंद्रा का फ्यूचर दिखाया जाएगा और लोका 1 तो सिर्फ इस यूनिवर्स का इंट्रोडक्शन था असली कहानी तो इस पार्ट 2 में होगी इस फिल्म में ट्विस्ट की बात तो ये है की Tovino Thomas को लीड हीरो बनाया है

पहले वाले पार्ट 1 में इनका सिर्फ एक छोटा सा सीन दिया था लेकिन इसमें इन्हें पूरी तरह से दिखाया जाएगा जेसा विडियो में देखने को मिला और इस बार ये दोनों मिलकर दुश्मनों का सामना करेंगे और उन्हें  टक्कर देगे और इस फिल्म में दुश्मन 1 नही बल्कि 389 दुश्मन होगे जिनका सामना करना पड़ेगा.

एक फिल्म थी Kerala folk stories ऐसा लगता है की इस लोका 2 फिल्म को को इससे कनेक्ट किया गया है जैसा विडियो में देखा और ये तो बस शुरुआत है क्यूंकि इंडिया की फिल्म इंडस्ट्री में 2025 से 2035 तक सबसे बड़ा यूनिवर्स तैयार हो रहा है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top