सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म का रिव्यु

बात करते है बॉलीवुड की फिल्मो की तो जब भी बॉलीवुड फिल्म का नाम याद आता है तो सीधा बस एक वर्ड महसूस होता है “एवरेज” तो बॉलीवुड अब एवरेज लूप में चला गया है ये एवरेज  फिल्म बनाते  है और उम्मीद रखते  है की लोग प्यार बरसाएंगे लेकिन ऐसा नही होता है क्यूंकि अगर कहानी ही नई नहीं हिगी तो कोन  प्यार बरसायेगा और इसका सबसे ताजा सबूत अभी आया है “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” फिल्म.

इस फिल्म को देखकर तो तुम्हे ऐसा लगेगा की फिल्म में बड़े एक्टर्स का होना या किसी बड़े प्रोडक्शन की मुहर लगने से फिल्म हिट नही जाती बल्कि एवरेज रह जाती है क्यूंकि सारी बात होती है कहानी की क्या कहानी है फिल्म की जिसको देखने दुनिया थिएटर में जाती है लेकिन इस फिल्म की खानी इतनी हिट नही गयी जितनी उम्मीद होती है

जब आप फिल्म को देखने जाओगे तो आपको इंटरवल से ही पता लग जाएगा की एंडिंग क्या होगी फिल्म की क्यूंकि कहानी इतनी प्रेडिक्टेबल है इस फिल्म की लोगो को इंटरवल में ही पता लगा जाएगा की एंडिंग क्या होगी इस फिल्म की क्यूंकि वही पुराणी फिल्मो की तरह डायलॉग्स हर चीज़ पुराणी फिल्मो की तरह है इस फिल्म में इस वजह से ये फिल्म एवरेज बनकर रह गयी और एक सीन तो इस फिल्म में ऐसा था की अगर कोई और डायरेक्टर इस सीन को दिखाता अपनी फिल्म में तो लोग इतना ट्रोल करते उसको की आसमान सर पे उठा लेते और वो सीन था जहा दोनों लडकिया अपने शरीर की तुलना करती है.

फिल्म के हीरो – हीरोइन की पर्फोर्मांस  

फिल्म में हीरो है “वरुण धवन” वरुण धवन एक मशहूर एक्टर है इन्हें कोण नही जानता ये इतने टैलेंटेड है की फैन्स इनको फिल्मो में देखने के लिए बेसबर रहते है  क्यूंकि “अक्टूबर और बदलापुर” जैसी फिल्मो में इन्होने ने फैन्स का दिल जीत लिया था लेकिन इसमें इन्होने ऐसा नही किया न अपना लुक बदला और न अच्छा एक्ट किया बास डायलाग बोलते गये जैसे लोग कैमरा के सामने व्लोग करते है बिलकुल वेसे ऐसा नही होता की हर फिल्म में एक ही अंदाज़ में दिखे इससे फैन्स का दिल टूट गया

और हीरोइन में थी “जहान्वी कपूर” और “सानिया मल्होत्रा” इनको भी दुनिया जानती है ये दोनों एक्टर काफी मशहूर है बात करे अगर जहान्वी कपूर की तो ये और फिल्मो में काफी अच्छी जा रही है और जैसे ये अपना करियर बना रही है बॉलीवुड में देखने लायक है लेकिन इन्होने ने भी कुछ ख़ास नही किया इस फिल्म में वही पुराना अंदाज़ है इनका भी और सानिया मल्होत्रा जैसी एक्टर को पटाखा फिल्म में देखकर दुनिया इनकी फैन हो गयी थी वो पूरी एक कॉमेडी फिल्म थी और फैन्स को इनसे भी यही उम्मीद थी की ये कुछ नया करे इस फिल्म में लेकिन इन्होने भी फैन्स का दिल तोड़ दिया .

बॉलीवुड

बात करे अगर बॉलीवुड  की तो इसमें “धर्मा प्रोडक्शन” की ये फिल्म है और ये भी काफी फेमस है लेकिन ये भी आजकल सिनेमा कम और napokid एजेंसी ज्यादा लग रही है क्यूंकि अगर जब ये हमें शेरशाह,ब्रह्मास्त्र,जैसी फिल्मे दे सकता है तो ये क्यों ऐसी फिल्म लायी फिल्म के गाने भी अच्छे हो तो दुनिया गानों की वजह से भी देख सकती है लेकिन इस फिल्म न कहानी ऐसी ली है जो दिल को लगे और न गाने ऐसे लिए जो याद रहे कुछ भी इस फिल्म में अच्छा नही लगा जैसे साउथ सिनेमा ने कान्तारा, बाहुबली,पुष्पा जैसी फिल्मे बनाकर आगे बाधा गया वेसे ही इन्हें भी करना चाहिए कोई राइटर लाओ क्यूंकि साउथ सिनेमा कहानी बिलकुल सच्ची लाता है जो दिल को छू जाती है तो बॉलीवुड को कुछ करना चाहिए जिससे फिल्म सारी हिट जाए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top