ऋषभ शेट्टी का धमाका आने वाला है

अगर आप लोग कान्तारा चैप्टर 1 फिल्म को भूलने लगे है तो रुक जाइए क्यूंकि ऋषभ शेट्टी वो नाम है जिसको कोई भूल नहीं सकता क्यूंकि इनका टैलेंट ही ऐसा है जिस भी फिल्म में ये है वो फिल्म हिट होनी ही है जो इनकी कलाकारी  है वो फैन्स को मजबूर कर देती है फिल्म को हिट बनाने के लिए और इसी वजह से सारी फिल्म इतनी हिट जा रहहि है और बात करे अगर कान्तारा फिल्म की तो ये एक इंडिया सिनेमा के अन्दर यूनिवर्स बन गया है जिसके और भी पार्ट आने वाले है

जैसे “कान्तारा और कान्तारा चैप्टर 1” ने अपने बजट को दो दिनों में कवर करलिया और कान्तारा चैप्टर 1 ने 500 करोड़ को छुकर 600 करोड़ की तरफ बढ़ चली है और ऐसा लगता है दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा पटाखा ये ही फिल्म होगी और इस बार फिल्म के “प्रोडूसर,डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी” इस बार बड़ा धमाका करने जा रहे है कान्तारा चैप्टर 2 को ला रहे है क्यूंकि ऋषभ शेट्टी ने बताया था की कान्तारा का पूरा यूनिवर्स पहले से ही लिखा जा चूका है और ऐसा लगता है की ये बॉक्स ऑफिस पर अपना भूचाल मचा देगी और कान्तारा चैप्टर 1 से भी ज्यादा कमाई कर लेगी और आने वाले सालो मो इंडिया सिनेमा के अन्दर एक अलग ही पहचान बना लेगी.

फिल्म की कहानी क्या हो सकती है  

फिल्म की कहानी की बात करे तो फिल्म की कहानी ऐसा लगता है शायद कान्तारा पार्ट से कनेक्टेड है अगर आपने देखा  हो कान्तारा पार्ट 1 फिल्म में “जब राजा जंगल जाता है देवो को धुंडने के लिए और नया राजा मारा जाता है” तो यंही से कहानी आ सकती है कान्तारा चैप्टर 2 रिपोर्ट्स के मुताबिक और इस बार कहानी इतनी खतरनाक होगी की देखने वालो की आँखे फटी की फटी रह जायेगी और ऐसा लगता है की इस फिल्म को 1000 या 2000 करोड़ की कमाई करने से कोई नही रोक सकता

और ऋषभ शेट्टी ने ये भी बताया है की कान्तारा 3,4,5 की तैयारी पहले से ही हो चुकी है तो जहां ऋषभ शेट्टी वहां तो धमाका होना ही है और कान्तारा ने भी इतिहास रच दिया है

और फिल्म में देवी देवताओं के दिव्य स्वरूपों को दिखाया जाएगा भगवान शिव,माता पार्वती के दिव्य स्वरूपों को दिखाया जाएगा और इस बार ये फिल्म नहीं बल्कि देखने लायक सिनेमा होगा जिसे देखने में और भी मजा आएगा और ऋषभ शेट्टी की तो बात ही अलग है और फिल्म में दो बड़े एक्टरो को लेकर बात चल रही है की उन्हें भी शायद इस फिल्म लाया जा सकता है “प्रभास और ऋतिक रोशन” को लेकर बात चल रही है अगर ऐसा हुआ तो फिर हर तरफ कान्तारा फिल्म का ही नाम होगा और वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड बनेगा और ऐसा न भी हुआ तो ऋषभ शेट्टी की कलाकारी ये कर दिखाएगी

और आने वाले टाइम ये एक ऐसा “यूनिवर्स” बन जायेगा जिसको कोई भुला नही पायेगा और जिसने कान्तारा चैप्टर 1 नही देखि तो वो जल्दी से देखले.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top