
बाहुबली फिल्म का नाम तो सुना ही होगा और नाम तो क्या दुनिया भर में देखि गयी फिल्म है ये और दुनिया आज भी इसकी दीवानी है और पुराणी फिल्मो को आज के टाइम में भी देख रही है क्यूंकि इस फिल्म की कहानी इतनी जबरदस्त है की बिना देखे फिल्म रहा नही जाता और एक बार नहीं बल्कि जितनी भी बार देखलो मन नहीं भरता और इसी वजह से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिया था और ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गयी थी.
बाहुबली जिसने इस फिल्म में किरदार निभाया है “प्रभास” ने वो एक मशहूर कलाकार है और आज दुनिया भर में उसके फैन्स है जब से बाहुबली फिल्म आई थी तब से इनकी हर फिल्म को देखते आ रहे है इनके फैन्स और बाहुबली सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि इंडियन सिनेमा का एक्सपीरियंस है जो हर कोई नही कर सकता सिवाए “एस एस राजामौली” के इन्होने अपनी अलग ही पहचान बना ली है इंडियन सिनेमा के अन्दर.
और इस फिल्म को इतनी अच्छे तरीके से एडिट किया गया है और जो कहानी ली है और कलाकार उन्हें देखकर तो आँखे ही फट जाती थी और फैन्स को इसके और पार्ट्स का इंतज़ार था बल्कि इंडिया ही हॉलीवुड भी इनका फैन बन चूका है और राजामौली फिर से एक नया धमाका करने जा रहे है 2025 में वो बाहुबली का 3 पार्ट ला रहे है जिसका नाम है “बाहुबली द-एपिक” और इस बार ये इंडिया में नहीं बल्कि पुरे वर्ल्डवाइड में रिलीज़ होगी और 29 अक्टूबर 2025 को ये इस बाहुबली 3 पार्ट को इंटरनेशनल सिनेमा में भी इस फिल्म का प्रीमियर लांच कर रहे है और 30 अक्टूबर 2025 को इंडिया के अन्दर रिलीज़ हो रही है
इसका अभी दूसरा ट्रेलर रिलीज़ हुआ जिसको देखकर लगता है की ये फिल्म हर रिकॉर्ड तोड़ेगी.
फिल्म की कहानी

“बाहुबली द-एपिक” फिल्म को पुराणी दोनों फिल्मो को जोड़कर लाया जा रहा है आप लोग ये सोच रहे होंगे की जब पहली फिल्म देखली तो इसको क्या करेंगे देखके लेकिन ऐसा नहीं होगा वो एस-एस राजामौली है कुछ तो नया जरूर लायेंगे क्यूंकि वो “नामुमकिन” को “मुमकिन” करना अच्छी तरह जानते है तो वो ऐसा क्यूँ करेंगे की पुराणी फिल्मो को ही दिखा दे.
हाँ ऐसा जरूर किया है की दोनों फिल्मो के कुछ सीन लिए है जो उन फिल्मो से डिलीट किये गए थे वो सीन इस फिल्म में देखने को मिलेंगे पहला हाफ होगा बाहुबली पार्ट 1 और दूसरा हाफ होगा बाहुबली पार्ट 2 का और जब ये दोनों फिल्म बनी थी तो कुछ सीन ऐसा शूट किये थे इन्होने जो इन दोनों फिल्मो में नहीं दिखाए गए थे वो सीन अब इस बाहुबली पार्ट 3 फिल्म में दिखाए जायेंगे और कुछ डिलीट सीन भी दिखाए जायेंगे.
और फैन्स को ये फिल्म तीन से साढ़े तीन घंटे को देखनी मिलेगी और सोचो उस दिन जिस दिन ये फिल्म रिलीज़ होगी बॉक्स ऑफिस पर क्या बवाल मचेगा ट्रेलर को देखकर तो ऐसा लगता है की थिएटर में टिकेट लेने के लिए लाइन में लगना पड़ेगा.
एस एस राजामौली का नुक्लेअर वेपन

ट्रेलर लांच होते ही इन्टरनेट पर बवाल मच गया क्यूंकि इस फिल्म के डायलॉग्स इतने दमदार आए है इस बार की फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है और इस फिल्म का VFX, और लोकेशन तो राजामौली ने ऐसी ली है की किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं प्रभास की एंट्री पहले से और भी ज्यादा पावरफुल दिखाई जायेगी तो फिर तो मजा ही आ जायेगा क्यूंकि इस बार राजामौली कहानी ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को रिक्रेअट करेंगे कट्प्पा की आवाज़ और शिवगामी की पॉवर फिर से नए अंदाज़ में ला रहे है इस बार तो सोचो फिल्म बहुत ज्यादा कमाई करने वाली है.

