“तेरे इश्क में” फिल्म का रिव्यु  

तो आप सब ने सय्यारा फिल्म देखि है जब वो फिल्म रिलीज़ हुई थी थिएटर का क्या हाल हो गया था उस दिन चारो तरफ सय्यारा  ही सय्यारा गूंज रहा था हर तरफ इसी फिल्म का ज़िक्र सोशल मीडिया पे भी इसी फिल्म के गाने पर विडियो अपलोड हो रही थी तो सोचो अगर “तेरे नाम” फिल्म आज के टाइम में रिलीज़ होती तो थिएटर का क्या हाल होता थिएटर तो  शोर की आवाज़ से गूंजता क्यूंकि फिल्म ही ऐसी थी.

की अगर आज के टाइम रिलीज़ होती तो ये सब होता लेकिन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर “आनंद एल रॉय” ने ये कर दिखाया और इंडियन सिनेमा को तेरे नाम जेसी फिल्म दी “तेरे इश्क में” हाँ फिल्म तेरे नाम जेसी है लेकिन इस फिल्म में पागलपन दोनों तरफ है “हीरो और हीरोइन” में जो भी इस फिल्म को देखेगा फिर उसके दिमाग से इसकी कहानी नहीं निकल पाएगी.

ये फिल्म जल्दी ही रिलीज़ हो रही है इस फिल्म में “धनुष और कृति सनन” को  लिया है और जो इन दोनों का पागलपन निकल कर आया है इस फिल्म में वो काबिले तारीफ है क्यूंकि कृति सनन ने जो एक्टिंग की है इस फिल्म में वो देखने लायक है आनंद एल रॉय ने कृति सनन को इस तरह से दिखाया है की फिल्म जिसने भी एक बार देखली वो इस फिल्म का दीवाना हो जायेगा धनुष भी कमाल का एक्टर है इनकी एक्टिंग को देखकर भी ये दिलो दिमाग से नही निकलते.

नया इमोशन

हाल ही में फिल्म को “राँझना” फिल्म से काम्पैर  किया जा रहा है क्यूंकि ये इस फिल्म का स्पिरिचुअल सीक्वल है क्यूंकि इस फिल्म में भी वही दुनिया है वही प्यार वही पागलपन लेकिन इस फिल्म में दोनों तरफ़ा पागलपन है हीरोइन में भी और हीरो में भी और जो कहानी इस बार इस फ़िल्म मे लाये है वो तो बिलकुल अन्दर से निचोड़ देगी क्यूंकि कहानी पूरी इमोशन भरी है और ऐसा लगता है की ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर होगी

अभी इस फिल्म का गाना रिलीज़ हुआ जो “अरिजीत सिंह और ए र रहमान” ने गाया है वो गाना देखके तो यकीन मानो इमोशन कण्ट्रोल नहीं हो पायेगा क्यूंकि इस गाने में नफरत भी दिखाई है और प्यार भी और ऊपर से इन दो मशहूर सिंगर की आवाज़ इनकी आवाज़ ने तो दिन ही बना दिया सबका जो आवाज़ है इनकी फिर तो इस फिल्म के गाने कोई मिस नही कर सकता

और ये दोनों हीरो हीरोइन फिल्म में जब अलग होते है एक दुसरे से जब तो पागलपन दिखाते है और जब एक साथ होते है जब प्यार यही  इस फिल्म का कमाल है ये फिल्म जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है  और इस फिल्म लोकेशन भी ऐसी ली है की अगर डायलाग भी न हो किसी जंगाह जब भी इस फिल्म की लोकेशन को भी दुनिया देखेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top