
आप लोगो ने कान्तारा फिल्म देखि कैसे उन्होंने ने फोकलोर की शक्ल दिखाई थी कान्तारा एक यूनिवर्स बन रहा है वेसा ही अब हमारे बॉलीवुड ने भी कर दिखाया लेकिन आप इसे कान्तारा के नज़रिए से नहीं देखेंगे लेकिन इस बार बॉलीवुड ने हॉरर की दुनिया की सबसे महेंगी फिल्म बनाई है “थाम्मा” अभी तो शुरुआत की है सिर्फ बॉलीवुड ने.
आगे आगे देखते जाओ क्या क्या लाते है ये तो थाम्मा फिल्म को इन्होने इतनी खतरनाक फिल्म बनाई है की आप सब के रोंगटे खड़े हो जायेंगे एक बार फिल्म को जरुर देखना ये फिल्लम रिलीज़ हो चुकी और अपनी तबाही मचाएगी बॉक्स ऑफिस पर क्यूंकि कहानी इस बार दमदार आई है.
“थाम्मा” फिल्म में मार धाड़ भी है और खून खराबा भी और प्यार भी है तो फिर तो इस फिल्म का ब्लॉकबस्टर होना पक्का है क्यूंकि इसके जो सीन है वो देखने लायक है हाँ ये कह सकते है थोड़ी बहुत बोरिंग हो सकती है लेकिन पूरी फिल्म देखना मत भूलना क्यूंकि कहानी बहुत अच्छी है.
फिल्म की कहानी क्या है?

“MHCU-Mad Horror Cinematic Universe” ये इस फिल्म के यूनिवर्स का नाम फिल्म में लिखा आयेगा और ऐसा लगता है की ये भी एक यूनिवर्स बनेगा ये भी 3 या 4 पार्ट और लाएगा और इंडियन सिनेमा के अन्दर अपनी अलग पहचान बनाएगा जैसे कान्तारा यूनिवर्स या उससे भी बहुत ऊपर अभी तो शुरुआत है.
तो कहानी है एक गुफा की उसमे एक राक्षस जिसका नाम थाम्मा है सुनकर भी अजीब लगा थाम्मा लेकिन इस फिल्म की कहानी गुफा, जंगल के इर्द गिर्द, खून खराबा,प्यार, श्राप यानी इन सब चीजों को बेताल का श्राप लगा हुआ है न तो इंसान इस बेताल की श्रापित जन्गाहो पर कदम रख सकता है और अगर रख भी दिया तो जिन्दा वापस नहीं आ सकता और न ही ये बेताल इंसानों की दुनिया में कदम रख सकता है.
और असली कहानी शुरू होती है भालू से यानी भालू इंसान के पीछे और इंसान भालू के पीछे लेकिन कोण मानने वाला था ये बात की यंहा जाना मना है और दो लव बर्ड्स चल्दिये इलू – इलू करते हुए अब उन्हें क्या पता की उस गुफा के अन्दर सच में ही कोई कैदी है जिसको आज़ाद होने के लिए किसी का खून चाहिए और ये सब दिखने के लिए पूरी फिल्म में पता लगेगा की किसका खून हुआ और किसने किया और रश्मिका की जो एक्टिंग है जो उनके अन्दर का इंसान निकल कर आया है इस फिल्म में वो बिलकुल परफेक्ट है ये एक्टर केसे हर फिल्मो में एकदम फिट हो जाती है फिल्म में नोरा फतेही का भी रोल है तो ज़रूर देखना फिल्म

