
कमाल की बात है न इंडिया का एक एक्टर जिसको दुनिया आजकल बहुत ट्रोल कर रही है और पसंद भी बहुत दुनिया कर रही है उस एक्टर को प्यार करे या नफरत लेकिन उसको कोई इग्नोर नहीं कर सकता उन एक्टर का नाम है “प्रभास” जिनकी दुनिया इतनी दीवानी हो गयी है आज के टाइम में इनकी कोई भी फिल्म नही चूका सकता कोई और खासकर जबसे “बाहुबली” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म आई थी उस फिल्म में जो इस एक्टर ने अपना किरदार निभाया था उसको देखकर थिएटर किलकारियों से भर गया था फैन्स न अपना आपा खो दिया था क्यूंकि इस फिल्म में जो इन्होने एक्टिंग की थी उसे आजतक कोई भुला नहीं पाया और आज भी इस फिल्म को देखा जा रहा है.
और फैन्स को इस फिल्म के आने के बाद भी बेसब्री से इंतज़ार था प्रभास का की ये अपने पावरफुल लुक में फिर से वापस आए और फिर प्रभास ने अपने जन्मदिन पर फैन्स का दिल जीत लिया और अपनी आने वाली फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया फिल्म का नाम है “फौजी” जिसमे वो एक शूरवीर योद्धा बनकर आ रहे है और पुरे पावरफुल अंदाज़ में फिर से लोट रहे है और फिर से इन्हें सोशल मीडिया पर इतना ट्रोल किया जा रहा है जबसे इन्होने ये पोस्टर रिलीज़ किया क्यूंकि इस फिल्म में ये अकेला फौजी ही सब दुश्मनों पर भारी पड़ने वाला है और लुक तो गज़ब का लिया है इन्होने इस फिल्म मे क्यूंकि प्रभास पहले से ही काफी फिट है और जो इनके बोलने का तरीका है वो फैन्स को और भी ज्यादा पसंद आता है और जो पोस्टर में इन्होने पोज दिया है वो तो देखकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे.

फिल्म 2026 में रिलीज़ हो रही है ये फिल्म 1930 से 1940 तक का भारत का इतिहास दिखाएगी की किस तरह अंग्रेजो ने भारत देश पर राज़ किया था और आज़ादी कैसे मिली थी और ये अकेला फौजी उन सब से लडेगा और आज़ादी दिलवाएगा और फिल्म को महाभारत जैसा भी बताया जा रहा है और पोस्टर जो “फौजी” फिल्म का रिलीज़ हुआ है उसमे जो श्लोक लिखे हुए आ रहे सब खेल उन्ही का है फिल्म में एक कैमियो “शुभाष चन्द्र बॉस” का भी लिया है इन्होने की जब उन्हें जैल में डाला गया था और पुरे एक साल बाद रिहा किया गया था शायद हो सकता है इस फिल्म में उस एक साल का भी इतिहास दिखाया जाए अभी तो सिर्फ पोस्टर रिलीज़ हुआ है अभी तो ट्रेलर आना बाकी है.

