
“हाइप” शब्द किसी को मालूम है या जानना है तो इन्टरनेट पर सर्च करके देखो “स्पिरिट” नाम से जो इस नाम ने शोर मचा रखा है और हर जंगाह ट्रोल हो रहा है इन्स्ताग्राम,फेसबुक,youtube,और बाकी सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हर जंगाह इसको सर्च किया जा रहा है और जो चीज़ इस नाम से ट्रेंड चल रही है वो है प्रभास*संदीप रेड्डी वांगा ये नाम ट्रेंड कर रहा है क्यूंकि इनकी इस फिल्म “स्पिरिट” की शुरुआत है और जल्दी ही आने वाली है और ये सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि mass destruction की शुरुआत है और फिल्म बहुत पावरफुल अंदाज़ में आएगी.
सबसे पहले बात बताऊ तो इस स्पिरिट फिल्म का 90 सेकंड का ऑडियो टीज़र रिलीज़ हुआ सिर्फ ऑडियो टीज़र और उसको सुनके तो ऐसा लगता है फिल्म बहुत ही पावरफुल अंदाज़ में आ रही है क्यूंकि जो उस ऑडियो टीज़र में प्रभास की आवाज़ सुनी पावरफुल अंदाज़ में उसे सुनकर तो ऐसा लगा की जब ये फिल्म रिलीज़ होगी तो थिएटर का हाल ख़राब हो जाएगा क्यूंकि एक तो फैन्स को प्रभास का बाहुबली फिल्म वाला अंदाज़ देखने का बेसब्री से इंतज़ार है और सबसे बड़ी बात तो ये है इंडस्ट्री में किसी डायरेक्टर को भी इतना याद किया जा रहा है की इनको भी ट्रोल किया जा रहा है संदीप रेड्डी वांगा को क्यूंकि ये वो चमत्कार करते है जो और कोई नही कर सकता और इनको शुरू से ही आदत है की ये कुछ अलग ही करे और इस बार इन्होने introduction नही बल्कि intimadation दिया है.
फिल्म केसी होगी

और स्पिरिट को छोटा मोटा ड्रामा फिल्म नहीं है बल्कि ये एक बहुत ही पावरफुल अंदाज़ में आ रही है इंडिया के बिग्गेस्ट सुपरस्टार प्रभास को लेकर क्यूंकि इस फिल्म में इस एक्टर का किरदार बाहुबली जैसी एनर्जी वाला बताया जा रहा सिर्फ आवाज़ सुनकर ही और इस फिल्म में अजीब बात ये है की IPS ऑफिसर खुद एक क्रिमिनल का स्वागत कर रहे है जैल के अन्दर और वो क्रिमिनल कोई और नहीं बल्कि खुद प्रभास इस बार क्रिमिनल का फेस लेकर आ रहे है और वो भी खतरनाक वाला क्रिमिनल क्यूंकि संदीप रेड्डी वंगा ने इस फिल्म में उनकी डार्क साइड दिखाने वाले है और इस बार फिल्म पर शुरू में ही लिखा आएगा बड़े-बड़े अक्षरों में “India Biggest Superstar” क्यूंकि एनिमल फिल्म में जो रणबीर कपूर की फिल्म थी उसमे शुरू में लिखा हुआ आया था “Superstar Ranbir Kapoor” तो कुछ हेटर्स ने उनका मज़ाक उड़ाया था लेकिन संदीप रेड्डी वंगा ने भी हार नहीं मानी थी और फिल्म की एंडिंग ऐसी की थी की हेटर्स की आँखे फटी की फटी रह गयी थी और इस बार तो “India Biggest Superstar” लिखा हुआ आ रहा है तो फिर तो ये फिल्म थिएटर में आग लगा देगी.
दो और कलाकार
और दूसरी बात ये है की इस फिल्म में “विवेक ओबेरॉय” 2.0 की वापसी हो रही है और वो भी पावरफुल अंदाज़ में तो केसा लगेगा विवेक ओबेरॉय को इतने दिनों बाद देखकर और ऐसा लग रहा है की ये उनका दूसरा जन्म होगा जेसे एनिमल फिल्म में बॉबी देओल को लाया गया था और एक Korean Cinema का वो बीस्ट भी आ रहा है जो अपने स्टंट खुद करता है तो जरा सोचो जब इस विलन के सामने प्रभास जैसा ईविल कोप खड़ा होगा तो थिएटर तो बिलकुल फटेगा और ये फिल्म वांगा यूनिवर्स का स्टार्ट है यानी शुरू हुआ है.

