
जैसे कान्तारा फिल्म आई थी और उसने अपना एक अलग ही यूनिवर्स तैयार किया और दुनिया भर में मशहूर हो गयी और साउथ इंडस्ट्री को कैसे ग्लोबल बना दिया और पूरा यूनिवर्स तैयार कर रही है और कमाई में तो हर फिल्मो को पछाड़ रही है वेसे ही MAD Dock भी बड़ी खतरनाक फिल्मे लाता है लेकिन लोग उन्हें इतना नहीं देखते वेसे होती तो इनकी फिल्म भी हिट लेकिन कान्तारा का यूनिवर्स अलग ही लेवल का हो रहा है .
लेकिन इस बार MAD Dock वो यूनिवर्स तैयार कर रहा है जिसको देखकर सबकी आँखे फटी की फटी रह जायेगी क्यूंकि MAD Dock अब हॉरर फिल्म नहीं बल्कि देवी और देवताओं की फिल्म ला रहा है और उसकी शुरुआत करी है इस “शक्तिशालिनी” फिल्म से जो इस यूनिवर्स की शुरुआत है इस फिल्म का थाम्मा फिल्म के साथ एक 40 सेकंड का अनाउंसमेंट विडियो अपलोड हुआ है जिसमे देखकर साफ़ लगता है की ये फिल्म कान्तारा जैसे यूनिवर्स को भी क्रॉस करेगी और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनेगी और विडियो देखकर तो ऐसा लगता है की थिएटर में तालियों के शोर के अलावा कुछ नही सुनाई देगा.
क्यूंकि जो उस टीज़र में लोकेशन देखी और जो उसमे संगीत और मंत्रो की आवाज़ गूंज रही थी उन्हें देखकर तो ऐसा लगता है की ये फिल्म हर तरह का रिकॉर्ड तोड़ेगी और बॉलीवुड को फिर से नई पहचान देगी और जिस दिन ये फिल्म रिलीज़ होगी उस दिन तो थिएटर मंदिर जैसा लगने लगेगा फिल्म दिसम्बर 2026 में रिलीज़ हो रही है.
“सिर्फ नाम ही काफी है”

सिर्फ नाम ही काफी है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्यूंकि थामा फिल्म के साथ जो इस फिल्म का 40 सेकंड का अनाउंसमेंट विडियो अपलोड हुआ उसमे शुरू में ही लिखा हुआ आया है “The Mother of All” तो इसको देखकर ऐसा लगता है की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए सिर्फ ये नाम ही काफी है.
और फिल्म में जो हीरोइन आ रही है वो है “अनीत पड्डा” वही अनीत पड्डा जो सैयारा में आई थी जिसका दिल टूटा था वही इस फिल्म में फिर से आ रही उस दिल को जोड़ने शिव की शक्ति बनकर तो सोचो फिल्म का टाइटल ही अपनी कहानी सुना रहा है की ये देवी और विनाश की शुरुआत है इसको देखकर ऐसा लगता है की ये फिल्म कान्तारा को भी क्रॉस करेगी और The Mother of All नाम सुनकर ही ऐसा लगा की अब MAD यूनिवर्स में अलग ही शक्ति उतरने वाली है .
MAD Dog का गेम अब हाई लेवल अप हो चूका है क्यूंकि स्त्री फिल्म में इन्होने उस औरत को भक्षक से रक्षक कैसे बनाया था वो तो याद ही होगा और “भेड़िया और मुन्जिया” फिल्म में भी और थामा फिल्म में जो हॉरर का दरवाज़ा खोला था बस उसी को पार करके शक्तिशालिनी फिल्म की शुरुआत होगी जहाँ – माँ दुर्गा, विष्णु और महादेव की शक्तियों का यूनिवर्स खड़ा होगा और आजतक बॉलीवुड में ऐसा कोई नहीं कर पाया की जो फीमेल सेंट्रिक यूनिवर्स बना पाए लेकिन MAD कर रहा है जैसे – श्रद्धा कपूर,वरुण धवन,अनीत पड्डा और आलिया भट्ट.
आलिया भट्ट नाम सुनके अजीब लगा होगा क्यूंकि अभी तो इनकी कोई ऐसी हॉरर फिल्म नहीं आई लेकिन MAD ला रहा है इस फिल्म का नेक्स्ट पार्ट “Chamunda” इस फिल्म में आ रही है आलिया भट्ट जिसकी शूटिंग शुरू होगी अप्रैल 2026 में तो ये तो अभी शुरुआत की है शक्तिशालिनी से और चामुंडा इससे भी ज्यादा पावरफुल होगी.

