
तो आप सबने देखा होगा हमारा देसी MAD यूनिवर्स कितनी तरक्की कर रहा है और कितना आगे जा रहा है एक के बाद एक फिल्म ला रहा है और हॉरर की दुनिया में अलग ही यूनिवर्स बना रहा है और अपनी जितनी भी फिल्मे ला रहा है वो सब हिट हो रही है इनकी कुछ ख़ास फिल्मे जैसे- स्त्री,थामा ये फिल्म इतनी पोपुलर हुई की अपना अलग ही रिकॉर्ड बना दिया और MAD Dock को अलग ही पहचान दी.
लेकिन अब ये MAD यूनिवर्स (M.H.C.U.) पूरी तरह Marvel universe (M.C.U.) की राह पर निकल चूका है जैसे इस यूनिवर्स में Captain America और Iron Man के बीच जो Civil War हुई थी वही अब MAD ला रहा है भेड़िया और बेताल के बीच जंग शुरू होगी और फिर से बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाएगा और फिर से खुद को और ऊपर ले जाएगा.
भेड़िया से थामा तक
भेड़िया फिल्म तो हर किसी ने देखी होगी वो इतनी हिट नहीं गयी लेकिन थामा फिल्म ने अलग रिकॉर्ड बनाया और कैसे बेताल को दिखाया और थामा फिल्म में बेताल का मकसद ये नहीं था की इंसानों को मार के खाना बल्कि उसका मकसद था इंसानों को सच्चाई का पता लगे और यही सब आयुष्मान ने उस फिल्म में करके दिखाया और अपनी पर्फोर्मांस इतनी गज़ब दी की आज सब उनकी तारीफ कर रहे है.
और स्त्री फिल्म भी काफी फेमस हुई और कैसे वो अपनी चोटी की शक्ति दिखाती थी ये सब तो हम सब ने देखि है और थामा फिल्म में नोरा फतेही का डांस हर एक स्टेप कुछ दिखा रहा है और ऐसा कोन है वो जो इन सब फिल्मो में आ रहा है जो बेताल को लाया कोण है जो अपनी फौज तैयार कर रहा है सिर्फ स्त्री को पाने के लिए.
शक्तिशालिनी “The Mother Of All”

और अब MAD डॉक यूनिवर्स वो कर रहा है जो कोई और नही कर पाया और थामा में जो दरवाज़ा खुला था हॉरर का उसके पीछे की कहानी को दिखाने के लिए ला रहा है ये शक्तिशालिनी “The Mother Of All” फिल्म में इस फिल्म में सैयारा की फेम एक्टर अनीत पड्डा को ला रहा है एक देवी के रूप में और बताया जा रहा है की अनीत पड्डा इस यूनिवर्स की सबसे पावरफुल एक्टर होगी और अपने अलग ही अंदाज़ में आ रही है ये फिल्म रिलीज़ होगी 2026 दिसम्बर में और ये फिल्म भेड़िया 2 और चामुंडा से पहले रिलीज़ होगी क्यूंकि इस फिल्म देवी और देवताओं की शक्तिया दिखाई जायेगी और चामुंडा फिल्म में अलिया भट्ट भी एक पावरफुल अंदाज़ में आ रही है जिसकी शूटिंग 2026 में शुरू होगी.

