प्रभास स्पिरिट फिल्म

आजकल हिंदी सिनेमा में बहुत बड़े एक्टर और डायरेक्टर है काफी मशहूर है लेकिन प्रभास भी बहुत पोपुलर एक्टर बन गए है और ये सिर्फ पैन इंडिया ही नही बल्कि पैन वर्ल्ड फेमस हो चुके है और कोई भी एक्टर जब ज्यादा फेमस होता है जब उनके हेटर्स उनको ज्यादा ट्रोल कर रहे हो ये नहीं की फैन और supporters से ही इंसान फेमस हो बल्कि जब इंसान बड़ा बन जाता है तो हेटर्स भी उतने ही हो जाते है.

वेसे ही प्रभास ने साउथ इंडस्ट्री को वो रूप दिया है जो कोई और एक्टर नहीं दे सकता कैसे youtube से सिनेमा तक लाया गया है साउथ इंडस्ट्री को वो सब प्रभास का ही कमाल था और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से इनका fandom और भी ज्यादा बन गया था ये और भी पोपुलर हो गये थे और बाहुबली फिल्म को आज भी कोई नही भूल सकता क्यूंकि उस फिल्म में जो इन्होने अपनी पर्फोर्मांस दी थी वो देखने लायक थी और सभी एक्टर और डायरेक्टर ने इन्हें बहुत बधाई दी थी.

और आज के टाइम में ये बॉलीवुड में भी अपनी जंगाह बना ली है और एक के बाद एक सेंचुरी पे सेंचुरी दे रहे है और लोगो का दिल जीत रहे है और बाहुबली जैसे किरदार को दिखाने  ये फिर से आ रहे है अपनी अगली फिल्मो में जिनमे से एक है “spirit” फिल्म जिसमे बहुत ही पावरफुल अंदाज़ में आ रहे है हाँ ये नही कह सकते के बिलकुल बाहुबली जैसी होगी लेकिन उससे मिलती जुलती होगी.

संदीप रेड्डी वांगा की गजब चाल

बात करे अगर इस फिल्म के डायरेक्टर की तो वो “संदीप रेड्डी वांगा” जो काफी फेमस डायरेक्टर है और ये कहानी ऐसी लाते है की जनता इनकी फिल्म देखे बिना रह नहीं सकते क्यूंकि फिल्म की कहानी अगर मज़बूत हो तो हर कोई फिल्म देखता है और अगर कहानी ही मज़बूत न हो तो कोई इतनी पसंद नहीं करता.

लेकिन संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म की कहानी अलग होती है क्यूंकि वो फिल्म से पहले  कहानी बेचते नही बल्कि फिल्म का इमोशन और controversy बेचते है और यही संदीप रेड्डी वांगा की असली मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है.

और जैसे “एनिमल” फिल्म में “सुपरस्टार रणबीर कपूर” लिखा आया था तो जनता ने बवाल मचा दिया था थिएटर में शोर और तालियों से गूंज उठा था थिएटर और फिल्म को हिट कराया था लेकिन इस बार तो स्क्रीन पे लिखा आएगा “India`s Biggest Superstar” तो सोचो इस बार तो क्या हाल होगा क्यूंकि ऊपर से प्रभास फिल्म में आ रहे है तो इसको देखकर ऐसा लगता है की फिल्म एनिमल को भी क्रॉस करेगी और अपना अलग ही रिकॉर्ड बनाएगी और प्रभास कैसे अपनी अँधेरी सुनामी ला रहा है बॉलीवुड में भी एक के बाद एक हिट फिल्म जिसमे कुछ फिल्म ये है.

1.साहो (2019)- 145 करोड़

2. आदिपुरुष (2023)- 148 करोड़

3. सालार (2023)- 152 करोड़

4. कल्कि 2898 AD (2024)- 293 करोड़

ध्यान दीजिये ये सिर्फ पैन इंडिया का कलेक्शन है पूरे वर्ल्डवाइड का नहीं तो सोचो ये तेलुगु एक्टर के लिए बहुत बड़ी  बात है और वो भी बॉलीवुड में उतरकर सेंचुरी पे सेंचुरी मार रहा है और कोई ऐसा कर सकता है क्या आने वाले टाइम में प्रभास की अलग ही पहचान होगी.

स्पिरिट  

स्पिरिट फिल्म इस बार पैन इंडिया नहीं बल्कि पैन वर्ल्ड में रिलीज़ हो रही और कई भाषा के साथ आ रही है प्रभास फिर से नए अंदाज़ में बाहुबली जैसा फिर से लोट रहा है और फिल्म में तृप्ति डिमरी का भी रोल है और आने वाले टाइम में तृप्ति डिमरी भी बड़ी से बड़ी एक्टरो को फ़ैल करेगी तो सोचो इस बार फिल्म कितनी कमाई करेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top