SSMB 29 Film Poster controversy रिव्यु

महेश बाबु और एस एस राजामौली की फिल्म आ रही है ये SSMB 29 जिसका अभी पोस्टर रिलीज़ हुआ जो राजामौली ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है और इस फिल्म का टीज़र 15 नवम्बर को रिलीज़ होगा लेकिन क्या कभी किसी ने सोचा होगा की राजामौली की फिल्म को ट्रोल किया जाएगा शायद किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा की ऐसा होगा इतने बड़े डायरेक्टर की फिल्म को कोई इतना ट्रोल करेगा.

ये वही राजामौली है जो अपनी फिल्मो में इतना बजट लगा देते है की बाकी दूसरी फिल्मे इतना नहीं कमा पाती लेकिन इनकी फिल्म बहुत ज्यादा कमाई  कर लेती है जैसे बाहुबली ने कितनी कमाई की थी और आज भी लोगो के दिमाग में उस फिल्म की कहानी जिन्दा है आज भी उस फिल्म को देखा जा रहा है.

लेकिन जो इस बार ये राजामौली अपनी ये फिल्म लाये है SSMB 29 ये बहुत ही ज्यादा बजट के साथ बन रही है यानी 1000 करोड़ नहीं बल्कि 2000 से 3000 करोड़ के बीच में बन ने जा रही है और इतनी कमाई तो किसी और डायरेक्टर की फिल्मे भी नहीं करती उनके लिए भी इतनी कमाई करना सपने जैसी है लेकिन ये कमाल सिर्फ राजामौली ही कर सकते है की इतना बड़ा बजट लगाकर और बजट के डबल ट्रिपल कमाई करना.

लेकिन इस बार जो इन्होने अपनी इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज़ किया है जिसमे फिल्म का एक करैक्टर एक व्हील चेयर पर बेठा है  जो चल नहीं सकता तो जनता उसको इतना ट्रोल कर रही है की सोशल मीडिया को हिला दिया है इतने मीम्स बना रही है की इतना मजाक बना दिया है फिल्म का.

की लोग 15 नवम्बर तक दिन काउंट करने में लग गए है क्यूंकि इस दिन इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ होगा लेकिन जो लोग आज इस फिल्म का मजाक उड़ा रहे है वही लोग कल इस फिल्म के फैन होगे जैसे बाहुबली फिल्म में किया था katappa वाले सीन को इतना ट्रोल किया था लेकिन बाद में फैन हो गये थे.

और इस फिल्म का जो ये पोस्टर रिलीज़ हुआ है और जो इस पोस्टर में करैक्टर दिखाया गया है उसके पास प्रोफेशनल डॉक्टर्स की टीम है हर दवाई है बेशुमार दौलत है लेकिन फिर भी इसको कोई चला नहीं पाया इस फिल्म में दिखाया जाएगा की ये कैसे चलेगा.

और ये फिल्म महेश बाबु की फिल्मो में सबसे बड़ी बताई जा रही है आज तक  की और असली कहानी इस पोस्टर में जो लोग पीछे खड़े है बॉडीगार्ड जैसे उनकी ऊपर भी आ रही है लेकिन अभी तो इस फिल्म का एक ही पोस्टर रिलीज़ हुआ है टीज़र आना तो अभी बाकी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top