“तेरे इश्क में” फिल्म का रिव्यु

बात करे अगर बॉलीवुड की तो इसमें सबसे ज्यादा underrated केटेगरी में आता है आशिकी में पागल लड़के जब इस आशिकी में इनका दिल टूटता है तो तब सिर्फ सिनेमा नहीं इतिहास बनता है क्यूंकि ये कहानी ऐसी लाते है की हर कोई देखना पसंद करता है हर किसी की आँखों से आंसू निकल जाते है इस आशिकिपन को देखकर और इसी तरह बॉलीवुड की एक फिल्म आ रही है जिसका नाम है “तेरे इश्क में” ये फिल्म हर चीज़ से भरपूर है प्यार,नफरत,दुश्मनी इन सब से जिसको देखकर जनता के दिमाग से नही निकल पाएगी इसकी कहानी क्यूंकि इस फिल्म की कहानी बाकी फिल्मो से अलग आ रही है और इस फिल्म को किसी और फिल्म से compare करना गलती होगी क्यूंकि हर कोई फिल्म देखने के बाद 2 या 4 दिन ही उसकी कहानी याद रहती है और इस “तेरे इश्क में” फिल्म में ऐसा नही होगा क्यूंकि जब लोग इसी फिल्म को थिएटर में देखने जायेगे तो जब वो इस फिल्म की कहानी देखेंगे तो अलग ही लेवल में बहार निकल कर आयेंगे क्यूंकि इस फिल्म की कहानी हर एक को पसंद आने वाली है.

फिल्म में हीरो है “धनुष” और हीरोइन है “कृति सनन” दोनों काफी मशहूर कलाकार है दोनों की एक्टिंग जबरदस्त है और इस फिल्म में जो कृति सनन ने अपनी भूमिका निभाई है वो देखने लायक है ऐसा लगता है की बॉलीवुड में इनके अलावा कोई और ऐसी एक्टिंग नही कर पायेगा क्यूंकि इस फिल्म में कृति सनन की वो कलाकारी बहार निकल कर आई है सारे बॉलीवुड पर भारी पड़ सकती है और धनुष की भी कलाकरी जबरदस्त है.

और इस फिल्म कहानी जो देखेगा वो दीवाना हो जायेगा जब ये लड़का  इस लड़की के प्यार में पड़ता है यानी (धनुष कृति के प्यार में ) तो इतना पागल हो जाता है की हर चीज़ से लड़ जाता है आग से खेलता है लेकिन ये लड़की इतनी नफरत करती है इस लड़के से की अपनी नफरत की आग से उसे जला देती है और हद से ज्यादा नफरत करती है लेकिन ये लड़का फिर भी इस से इतना प्यार करता है और एक सीन तो इतना ज्यादा पावरफुल है इस फिल्म का जब ये लड़का इस लड़की से कहता है “शंकर तेरे घर भी एक बेटा दे जब तुझे पता लगेगा” की जब एक लड़के का दिल टूटता है तो कैसा लगता है और फिर ये लड़का भी हार मान जाता है इस लड़की के सामने.

और जब ये फौजी बनकर आता है वो सीन भी देखने लायक होता है क्यूंकि ये धनुष एक्टिंग ही ऐसी करता है की जिसपर से नज़र ही नहीं हटती और फिल्म में प्यार से नफरत, नफरत से दुश्मन ये सब होता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top