Baramulla फिल्म का रिव्यु

ये फिल्म baramulla कश्मीर पर बनी है लेकिन ज्यादातर कश्मीर पर बनने वाली फिल्मो पर हंगामा होता है जैसे किसी और तरह वंहा  के इतिहास को दिखाया जाता है वहा के लोगो को लोगो में मतभेद पैदा करती है बहस होने लगती है क्यूंकि जब ऐसा  ही कुछ दिखाया जाता है जिसपर हंगामा होना तय है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा  क्यूंकि इस फिल्म में कश्मीर का इतिहास जरूर दिखाया गया है लेकिन ऐसा नहीं जिसपर हंगामा हो सके बिलकुल अलग ही तरह से दिखाया गया है और ये फिल्म Netflix पर रिलीज़ हुई है direct.

और इस फिल्म के जो पोस्टर रिलीज़ हुए है डार्क हॉरर से भरपूर लेकिन ऐसा नहीं है फिल्म में हॉरर ही हॉरर है बल्कि कहानी में ट्विस्ट है क्यूंकि जो इस फिल्म के पोस्टर रिलीज़ हुए है वे सब बता रहे है और इस फिल्म का निर्माण किया है “Uri” फिल्म के डायरेक्टर “आदित्य धर” ने जिनकी एक और फिल्म आ रही है तो फिल्म की कहानी स्ट्रोंग है.

फिल्म की कहानी

तो फिल्म की कहानी होती है किडनैपिंग  के ऊपर जिसमे स्कूल जा रहे बच्चो को किडनैप किया जा रहा है और छोटे छोटे बच्चो को ज्यादा किडनैप किया जा रहा है और एक सफ़ेद फूल होता है जिसको छूकर बच्चे खुद बा खुद kidnapper के पीछे चल देता है लेकिन उस चीज़ को कोई समझ नहीं पाया सब थक चुके थे की ऐसा कोन  कर रहा है जो बच्चो को किडनैप कर रहा है और पता भी नहीं लग रहा है की आखिर बच्चे जा कहा रहे जो किसी को सुराख नहीं मिल रहा और ऐसा क्या है उस फूल में जिसको छूते ही बच्चे खुद बा खुद किडनैप हो रहे है.

फिर शहर में आता है एक ऑफिसर अपनी फैमिली  के साथ जिसको सरकार की तरफ से रहने के लिए घर,गाडी ये सब दी जाती है लेकिन जब वो घर में रहने के लिए आते है अपनी फैमिली  के साथ इस केस को सुलझाने के लिए तो उन्हें ऐसा महसूस होता है की इस घर में कोई और भी है उनके अलावा कोई काला साया है जो उनका पीछे कर रहा है घर छत से रोज़ आवाज़ आती थी की कोई छत पर चल रहा है.

एक दिन उस ऑफिसर की बड़ी लड़की को आवाज़ ज्यादा सुनाई दी तो वो छत पर जाने लगी जैसे ही वो सीढ़ी पर चढ़ी तो उसकी आँखे फटी की फटी रह गयी क्यूंकि उसे कुछ डरावनी आत्मा दिखाई दी जो एक दम वह से भाग गयी थी तो यही तक तो होता है हॉरर का सीन.

फिर इसके बाद शुरू होता है बच्चो की किडनैपिंग का और कश्मीर पर शुरू से ही आतंकवाद का हमला रहता है वही कहानी कैसे सुलझाएगा ये ऑफिसर और बाद के 30 मिनट तो दिल छू जायेगी क्यूंकि कहानी ही ऐसी है की दिल को छू जायेगी और ऐसा लगता है की शायद ही बॉलीवुड का कोई क्लाइमेक्स होगा जो इसे टक्कर दे शायद ये ही बेस्ट क्लाइमेक्स है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top