Home Bound फिल्म

“Home Bound” जो बॉलीवुड की फिल्म है इसी साल ये फिल्म रिलीज़ हुई है लेकिन आज कल ये  बहुत चर्चा में  उठ रही  है की इसको रिलीज़ होने से पहले ही इंडिया ने  सीधे ऑस्कर में भेज दिया है

फिल्म की कहानी बहुत स्ट्रोंग है लेकिन कहानी कितनी भी स्ट्रोंग क्यों न हो सेंसर बोर्ड की केंची उतनी ही शार्प है क्यूंकि सेंसर बोर्ड जो चाहेगा वो दिखायेगा पब्लिक को इन्होने ऐसा किया क्या फिल्म में इंडिया में रिलीज़ होने से पहले ही फिल्म में 11 कट लगा दिए ऐसा क्यों किया इस फिल्म में और 77 सेकंड फुटेज भी गायब करदिया इस फिल्म मे से ऐसा क्यों किया आखिर और तो और सेंसर को एक सीन इतना खटका इस फिल्म जो 32 सेकंड का था इसे भी आधा कर दिया ऐसा क्यों किया आखिर ये सवाल पूछ रही है जनता

अब सवाल ये भी उठता  है सबके मन में की ऐसा क्या था इस “होम बाउंड” फिल्म में जो पब्लिक को पूरा वर्शन देखने से रोका जा रहा है और सीधे ऑस्कर भेज दिया

और सबसे बड़ी फ़िल्मी विवाद की बात तो ये की ये फिल्म ऑस्कर में इंडिया की तरफ से ही पहुँच गयी और हिंदी वाली जनता को इसका original version देखने को नहीं मिला इस वजह से उन्हें ये फिल्म बोरिंग लग सकती है और समझ मे नहीं आ सकती और “इंग्लिश ऑडियंस” को इसका original version देखने को मिला जिससे उन्होंने इतना पसंद किया की सीधा इसको ऑस्कर में भेज दिया

अब सवाल ये उठता है की या तो हिंदी ऑडियंस के लिए अच्छी नही है या और कोई वजह हो सकती है .

फिल्म की कहानी

“Home Bound”  फिल्म की कहानी शुरू होती है दो जिगरी दोस्तों से जेसे आम ज़िन्दगी में होता है की जेसे  जिगरी दोस्त होते है वे हर काम एक जेसा करते है और आपस में कुछ नही छुपाते हर चीज़,बाते,साझा करते है और ज़िन्दगी में कुछ बनने का सपना सेम होता है लेकिन अगर गरीबी हो तो सब चीजों और सपनो को मार देती है वेसी ही इस फिल्म उन दो दोस्तों की कहानी है.

वेसे ही  इस फिल्म में इन दोनों जिगरी दोस्तों का सपना होता है की हम पुलिस बने और समाज हमें बहुत सारी इज्ज़त मिलेगी इनका ये बचपन का सपना था हर कोई चाहता की हमारा सपना पूरा हो लेकिन फिर इनके सामने सबसे बड़ी बिमारी आती है जिसका न तो कोई दवाई से इलाज़ हो और न किसी वैक्सीन से और इसका नाम है गरीबी गरीबी ने इनके सारे सपनो को चकनाचूर करदिये थे और ये कहानी है कोरोना काल के समय की जब लोच्क्दोवं लगा था .

इस महामारी ने सबके सपने छीन लिए थे किसी के अपने बेरोज़गारी बढ़ गयी थी और लोगो को अपने घर जाने के लिए 1000 किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ा जिसमे पढाई लिखाई नहीं हुई यही ख़ास वजह थी इस फिल्म में और ये कहानी  लॉक डाउन के समय के अख़बार में लिखी एक आर्टिकल के उपर बनी है लेकिन जो इस फिल्लम के बाद का सीन है 30 मिनट का वो आपको इमोशनल करदेगा.

फिल्म की कहानी में बिलकुल गाँव के पुराने घरो के सीन है वही गाँव की भाषा है.  

लेकिन मुझे लगता है की 99% ऑडियंस को लगेगा की बोरिंग कहानी है कुछ समझ में नही आ रहा है लेकिन तुम इस फिल्म को एक बार जरूर देखने शायद तुम्हारी समझ में आ जाए.

फिल्म की कास्ट?

बात करू “Home Bound” फिल्म की कास्ट की तो इसमें है ( ईशान खट्टर , विशाल जेठपा , जहान्वी कपूर ) ये है इनकी कलाकारी तो सब जानते है काफी मशहूर कलाकार है ये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top